Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 20 January 2023 Full Episode: सई के सामने गिड़गिड़या विराट, वीणू को लेकर पाखी ने खेला इमोशनल ड्रामा

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 20 January 2023 Full Episode: गुम है किसी के प्यार में इमोशनल ड्रामा चल रहा है। सई चाहती है कि विराट सबके सामने विनायक के सच का खुलासा करें। लेकिन वो पाखी की हालत को देखते हुए सच बताने से कतराता है।

ghum hai kisi ke pyaar mein (credit pic: social media)

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 20 January 2023 Full Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai kisi ke Pyaar mein) इमोशनल ड्रामा चल रहा है। एपिसोड की शुरुआत विराट के रेस्टोरेंट पहुंचने से होती है, जहां वो सई और विनायक को ढूंढने जाता है। वो सई पर भड़कते हुए कहता है कि तुमने विनायक को यहां लाने से पहले कुछ नहीं पूछा। सई कहती हैं कि उसके पास सभी अधिकार है। विराट सई को पाखी की हालत के बारे में समझाने की कोशिश करता है। सई विराट से कहती हैं कि तुम्हें अपने परिवार को जल्द से जल्द सच बताना होगा। तुम्हें अपनी पत्नी को बताना होगा कि पाखी का विनायक से कुछ संबंध नहीं है। विराट सई से कहता है कि पाखी इस सच को समझने की हालत में नहीं है। सई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होता है। विनायक सई को अपना क्राफ्ट दिखाता है और कहता है कि वो स्कूल के कॉम्पिटीशन में भाग लेगा।

सई के सामने विराट गिड़गिड़ाया

End Of Feed