Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 21 January 2023, Full Episode: सई की खुशियों को लगेगी नजर, वीणू पत्रलेखा को कहेगा अपनी मां

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 21 January 2023, Full Episode: गुम है किसी के प्यार में विनायक की सच्चाई जानने के बाद सई अपने बेटे को अपने पास रखना चाहती हैं। वहीं, विराट जानता है कि पाखी की हालत बेहद नाजुक है और वो इस सदमे को नहीं बर्दाशत कर पाएगी।

ghum hai kisi ke pyaar mein (Credit pic: social media)

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 21 January 2023, Full Episode: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai kisi ke Pyaar Mein) धमाकेदार टैक चल रहा है। एपिसोड की शुरुआत में पाखी और भवानी देवी सई को विनायक को बिना बताए ले जाने के लिए सुनाते हैं। वो कहती हैं कि विनायक तुम्हारा बेटा भी नहीं है। पाखी कहती हैं कि मैंने उसे गोद लिया है और मेरा पूरा हक है इस बात को जानने का कि विनायक किसके साथ है। पाखी विराट पर भड़क जाती है कि उसने सई को कुछ नहीं कहा। विराट इस दौरान इस बात को लेकर परेशान होता है कि कहीं सई विनायक के सच का खुलासा न कर दे। सई छवन निवास से चली जाती है और विराट को जल्द से जल्द सच बताने के लिए कहती हैं। सई अपने बेटे वीणू के लिए पूजा रखती हैं और उसा ताई को मिठाई देती हैं। सई बताती हैं कि विनायक ही वीणू है।

पाखी कहती हैं कि सई मेरे बेटे पर हक कैसे जता सकती हैं। विराट पाखी को रेस्टोरेंट लेकर जाता है। वो कहती हैं तुम मुझे रेस्टोरेंट लेकर क्यों आए हो। विराट कहता है कि बस यू ही। वो पाखी को सई और विनायक के इक्वेशन के बारे में समझाने की कोशिश करता है।

क्या पाखी के सामने होगा वीणू की सच्चाई का खुलासा

End Of Feed