Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 22 January, 2023 Full Episode: वीणू को लेकर पाखी और सई में छिड़ी जंग, विराट ने किया विक्रांत का पर्दाफाश

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 22 January, 2023 Full Episode: गुम है किसी के प्यार में घरवाले करेंगे करिश्मा को माफ। एक बार फिर मोहित और करिश्मा अपने रिश्ते की नई शुरूआत करेंगे। पाखी और सई में विनायक को लेकर छिड़ी है जंग। अब विराट देगा किसका साथ?

ghum hai kisi ke pyaar mein (credit pic: instagram)

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein 22 January, 2023 Full Episode: स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) धमाकेदार ट्रैक चल रहा है। एपिसोड की शुरुआत विराट से होती है जो घरवालों के सामने विक्रांत के झूठ का पर्दाफाश करता है। वो बताता है कि विक्रांत विरोधी पॉलिटिकल पार्टी से है और करिश्मा की मदद से भवानी देवी का राजनीतिक करियर खराब करना चाहता है। करिश्मा बस मोहित का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए विक्रांत को डेट करने का नाटक कर रही थी। लेकिन वो सिर्फ मोहित से ही प्यार करती है। सोनाली और ओमकार भवानी देवी को करिश्मा और मोहित की शादी टूटने का गुनहगार मानते हैं। भवानी कहती हैं कि तुम्हारे पास करिश्मा की बेगुनाही का क्या प्रूफ है कि विक्रांत ने उसे फंसाया है।

संबंधित खबरें

विराट भवानी देवी को विक्रांत के खिलाफ सबूत दिखाता है, जिसके बाद उसे अपनी गलती का एहसास होता है। सोनाली करिश्मा के साथ हुए हादसे के बारे में सुनकर रोने लगती है। तुम दोनों अपनी शादी से कितना खुश थे। लेकिन अब सब बदल गया है।

संबंधित खबरें

विराट ने दूर की करिश्मा को लेकर गलतफहमी

संबंधित खबरें
End Of Feed