GHKKPM: सई के सपनों में खोया विराट, काकू उठाएगी पाखी की परवरिश पर सवाल

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 25th February, 2023 Full Episode: गुम है किसी के प्यार में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। विराट चाहता है कि सई और सवि पूरे परिवार के साथ रहें। वहीं, भवानी देवी पाखी को खरी- खोटी सुनाती है। वो कहती है कि तुम किस तरह की मां हो जो अपने बेटे को सबसे दूर करना चाहती हूं।

Ghum Hai kisi ke pyaar mein (Credit Pic: instagram)

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 25th February, 2023 Full Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) सई विराट और पाखी की जिंदगी में उथल- पुथल मची हुई है। आज के एपिसोड की शुरुआत में सई और विराट से होती है जो सवि के साथ चोर- पुलिस खलते हैं। सवि सभी चोरों को पकड़ लेती है। विराट कहता है कि मेरी बेटी बिल्कुल मेरी तरह है। सवि और विराट को साथ खेलते हुए देख विनायक भी बाहर आना चाहता है। लेकिन पाखी उसे मना कर देती हैं।

विनायक अपने कमरे से विराट और सवि को देखता रहता है। खेल-खेल में सवि को चोट लग जाती है और विनायक अपनी बहन की मदद के लिए पहुंचता है। ये देखकर पूरा परिवार विनायक का हौसला बढ़ाता है। सवि भी अपने दादा वीणू को शुक्रिया कहती हैं।

काकू ने पाखी की लगाई क्लास

End Of Feed