Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 2nd February Full Episode: सई करेगी वीणू की कस्टडी की मांग, क्या टूटने लगी है विराट की हिम्मत

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 2nd February Full Episode: गुम है किसी के प्यार में सई चौहान परिवार को देगी कोर्ट का नोटिस। सई ने विराट और पाखी से अपने बेटे वीणू की कस्टडी की मांग की है। कस्टडी के पेपर देखकर विराट और पाखी काफी परेशान हो जाते हैं।

GHUM HAI KISI KE PYAAR MEIN (25)

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar mein( credit pic: social media)

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 2nd February Full Episode: आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है। सई वीणू की कस्टडी पाने के लिए वकील से बात करती हैं। वकील वीणू और पाखी के रिश्ते के बारे में पूछता है। इसके अलावा वो कहता है कि विराट ने अपने ही बेटे को गोद क्यों लिया है? सई बताती हैं कि विराट को पहले पता नहीं था वीणू ही विनायक है। वकील कहता है कि वो इस केस में सई की कोई मदद नहीं कर सकता है, क्योंकि विराट और पाखी पहले से उसे माता- पिता की तरह पाल रहे हैं। विनायक अपने माता- पिता को चुनेगा, आपको नहीं। इस बात को जानने के बाद सई काफी दुखी हो जाती हैं। वो किसी भी हालत में अपने बेटे से दूर नहीं रहना चाहती हैं। वो अपने बेटे को पाने के लिए तमाम कोशिश करती हैं।

सई वकील को बताती हैं कि पाखी पहले एक क्रिमिनल थी और वो जेल भी जा चुकी हैं। वकील सई को बताता है कि आप इस बात को आधार बनाकर पाखी के खिलाफ केस कर सकते हैं।

पाखी पर भड़की भवानी

भवानी देवी वीणू के लिए किचन में स्पेशल डिश बनाती हैं। लेकिन पाखी को देखकर वो नाराज हो जाती हैं। वो कहती हैं कि मैं तुम्हें देखना नहीं चाहती हूं। तुमने वीणू को हमसे दूर करने की कोशिश की है। पाखी इस बात से दुखी होती है और विराट से कहती हैं कि सई विनायक के आस-पास भी नहीं आनी चाहिए। विराट पाखी को शांत रहने के लिए कहता है। सई विनायक को कॉल करती हैं, लेकिन पाखी फोन कट कर देती हैं। सई सवि से मिलने के लिए स्कूल आती है। लेकिन विनायक उसे नहीं मिलता है। विनायक को नहीं देखकर सई काफी दुखी हो जाती है। विनायक चौहान परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करता है। विराट को विनायक के कस्टडी के पेपर मिलते हैं, जिसे देखने के बाद वो काफी हैरान रह जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited