Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 4 January, 2023 Full Episode: विराट ने सई को बताया वीणु का सच, मां नहीं बन सकती हैं पाखी
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 4 January, 2023 Full Episode: गुम है किसी के प्यार में कई सारे धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं। आज के एपिसोड में सई और भवानी के सामने विराट बताएगा वीणु की सच्चाई। इस सच्चाई को जानने के बाद पाखी का दिल टूट जाएगा।
ghum hai kissi ke pyaar mein
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 4 January, 2023 Full Episode: आज के एपिसोड की शुरुआत में विराट अपने बच्चों को गले लगाता है। वहीं, सई को प्रताप से सिपैंथी से होती है। जग प्रताप कहता है कि मेरी एक्स लवर ने मुझे छोड़ दिया है और मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई। सई उससे बताती है कि ये मेरे एक्स हसबैंड है और इन्होंने दूसरी शादी कर ली और खुश है। सई ने कहा कि सच्चे प्यार में कभी भी उम्मीद नहीं करनी चाहिए। अगर आपको बदले में वहीं प्यार मिलता है तो कोई बात नहीं। आपका प्यार जहां है उसे खुश होना चाहिए। प्रताप को अपनी गलती का एहसास होता है और वो सई से उसके बच्चों को परेशान करने के लिए माफी मांगता है। बाद में प्रताप को पुलिस पकड़ लेती है।संबंधित खबरें
पाखी की होगी सर्जरीसंबंधित खबरें
पुलकित विराट को बताता है कि पाखी की हालत ठीक नहीं है। विराट सई से विनायक और सवि का ध्यान रखने के लिए कहता है। पुलकित विराट को बताता है कि पाखी का यूटरस रिमूव करना पड़ेगा तभी उसकी जान बच सकेगी। भवानी इस बात का दोष सई को देती है और कहती है तुमने ही पाखी के साथ कुछ ऐसा किया होगा, जिसकी वजह से उसका यूटरस हटाना पड़ रहा है। भवानी को इस दौरान अपने होने वाली वारिस की चिंता होती है। सई भवानी को जवाब देते हुए कहते हैं कि आप बहुत ही मतलबी है। विराट दोनों की लड़ाई को खत्म करता है। सई समझती हैं कि विराट की हालत इस समय क्या है।संबंधित खबरें
अपकमिंग एपिसोड में भवानी सई को वीणु की मौत का गुनहगार ठहराती है। विराट कहता है कि वीणु जिंदा है। वीणु ही विनायक है और इस बात को जानने के बाद दोनों हैरान हो जाते हैं। सर्जरी के बाद पाखी कभी भी मां नहीं बन पाएगी। इस बात को जानने के बाद पाखी शॉक हो जाएगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited