Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 6th February, 2023 Full Episode: कोर्ट रूम में विराट- सई हुए एक दूसरे के खिलाफ, क्या होगा विनायक का फैसला

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 6th February, 2023 Full Episode: गुम है किसी के प्यार में सई ने कोर्ट में वीणू की कस्टडी की मांग की है। कोर्ट केस के दौरान जज कहते हैं कि इस बात का फैसला वीणू करेगा। सई ये बात सुनकर क्या ये केस वापस लेगी।

ghum hai kisi ke pyaar mein( credit pic: instagram)

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 6th February, 2023 Full Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) मजेदार ट्रैक चल रहा है। एपिसोड की शुरुआत कोर्ट रूम ड्रामा से होती है जहां जज कहते हैं कि मैं तब तक कोई फैसला नहीं ले सकता हूं । जब तक वीणू नहीं बताता है कि वो किसके साथ रहना चाहता है। पाखी और सई कहती हैं कि वीणू ऐसा नहीं कर सकता है और ये उसके मेंटल हेल्थ के लिए भी अच्छा नहीं है। जज कोई भी बात सुनने से इनकार कर देता है। तब सई अपना केस वापस लेना का फैसला करती हैं। सई कहती है कि वो किसी भी हालत में वीणू को परेशान नहीं करना चाहती हैं। विराट और पाखी इस फैसले से बहुत खुश होते हैं। विराट सई से कहती हैं कि किसी भी वीणू को लेकर तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। सई कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि सवि और विनायक एक ही छत के नीच रहें।

संबंधित खबरें

पाखी को विनायक के स्कूल से फोन आता है कि वो पिछले 10 दिन से नहीं गया है। वो कहती हैं कि अभी घर में फंक्शन होने की वजह से नहीं आ पाएगा। स्कूल की प्रिंसिपल कहती हैं कि उसने अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।

संबंधित खबरें

विराट- सई हुए एक -दूसरे के खिलाफ

संबंधित खबरें
End Of Feed