GHKKPM: मौत के मुंह से वापस आएगी पाखी, विनायक और सावी को बचाने की चुकाएगी बड़ी कीमत

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Twist: गुम है किसी के प्यार में अब विराट, सावी के पिता-पुत्री के मिलन को पाखी देख पाएगी। क्योंकि पाखी जिंदा है और कार से गिरने के बाद घायल हुई है।

ghum hai kisikey pyaar meiin

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Spoiler Twist: टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में का आगामी एपिसोड दिलचस्प मोड़ लेकर आएगा। ऐसा लगता है कि कहानी में किडनैपिंग का ट्रैक आने वाला है। अब विनायक और सावी को चाइल्ड ट्रैफिकिंग गिरोह द्वारा किडनैप कर लिया जाएगा। बच्चे अपने इस आने वाले खतरे से अनजान हैं। शो में आगे बढ़ते हुए देखा जाएगा कि पाखी अब बच्चों की जान बचाएगी। पाखी ही वो होगी जो अपनी जान पर खेलकर इस बार दोनों बच्चों के सुरक्षित घर लेकर आएगा।

संबंधित खबरें

जी हां, विराट और सई के बच्चों को बचाने के लिए अब पाखी गुंडों से भिड़ेगी। पाखी वो किडनैपिंग वाली कार ढूंढती है और कार के सामने आती है। इससे पाखी एक घातक दुर्घटना का शिकार हो जाएगी।

संबंधित खबरें

गुम है किसी के प्यार में अब विराट, सावी के पिता-पुत्री के मिलन को पाखी देख पाएगी। क्योंकि पाखी जिंदा है और कार से गिरने के बाद घायल हुई है। जी हां, पाखी मरी नहीं है और वह विराट और सावी के पिता बेटी मिलन के आने वाले ट्विस्ट को देखने के लिए जिंदा लौटती है। लेकिन यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि शो में पाखी को आगे हैंडीकेप दिखाया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed