Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Spoiler: सवि करेगी आयुष का पर्दाफाश, शो में आएगा धांसू ट्विस्ट

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Spoiler: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। ईशान को समझ आ जाएगा कि सवि अच्छी लड़की है। शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि और ईशान अपनी दोस्ती की नई शुरुआत करेंगे।

Ghkkpm Spoiler (credit pic: instagram)

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Spoiler: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। शो में जेनरेशन लीप आने के बाद मेकर्स शो की टीआरपी को टॉप पर बनाए रखने के लिए आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। शो में ईशान और सवि की तीखी नोकझोंक दर्शकों को पसंद आ रही हैं। ईशान के सामने सवि की सच्चाई सामने आ गई है। वो सवि को न्याय दिलाना चाहता है। लेकिन परिवार के खिलाफ नहीं जाना चाहता है।

ईशान घरवालों से कहता है कि ये तो गलत है कि हम आयुष को इसलिए सजा न दे कि वो बड़े घर से है। इससे हमारे कॉलेज की भी बदनामी होगी। यशवंत राव इस बात को तैयार नहीं होते है। वो सवि को डारने के लिए गुंडे भेजते हैं। सवि गुंडे से नहीं डरती है और अपना केस वापस लेने से मना कर देती है।

End Of Feed