Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein Latest Spoiler: सई- विराट होंगे रोमांटिक, पाखी को भवानी लगाएगी लताड़
Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein Full Episode 02nd March, 2023: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में विराट और सई के बीच एक बार फिर रोमांटिक एंगल दिखने वाला है। भवानी देवी दोनों के लिए डेट प्लान करती हैं। काकू का ये प्लान कितना कामयाब होता है। इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।
Ghum Hai kisi ke pyaar mein(credit pic: instagram)
सई को दुखी देखकर विराट बात करने के लिए आता है। सई विराट पर चिल्लाते हुए कहती हैं कि ये सब तुम्हारी वजह से हो रहा है। घर में पाखी के झुमके वाले ड्रामे के बाद विराट की मां अश्विनी सई को खरी-खोटी सुनाती हैं। वो सई को घर तोड़ने वाली औरत कहती हैं। इतना ही नहीं अश्विनी कहती हैं कि तुम विराट और वीणू की जिंदगी से चली जाओ।
विराट पर भड़की सई
सई कहती हैं कि वो अपने विनायक के बिना इस घर से नहीं जाएगी। उससे घरवालों और वीणू की नफरत बर्दाशत नहीं होती हैं। वो अपना सारा गुस्सा विराट पर निकालती हैं। विराट सई को मनाने की कोशिश करता है। लेकिन सई उसे पर इलजाम लगाती है कि तु्म्हारी वजह से मेरा बेटा मुझसे नफरत कर रहा है। विराट कहता है कि मैंने कुछ नहीं किया। सई कहती हैं कि तुमने मेरे बेटे को मेरे करीब लाने के लिए क्या किया। ये बताओ क्या तुम्हारे पास कोई जवाब है। क्या विराट सई और विनायक के रिश्ते को ठीक कर पाएगा।
सई और विराट की लड़ाई के बाद भवानी देवी प्लान करेगी डेट। भवानी सई को खुश करने के लिए उसका फेवरेट खाना और बाकी चीजें रखती हैं। भवानी विराट से कहती हैं कि तुम घर आकर सई के साथ समय बिताओ और अपनी दिल की सुनो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
कमल हासन 70 की उम्र में AI की पढ़ाई कर वापस लौटे भारत, 'ठग लाइफ' में नजर आएगा कमाल
TMKOC फेम Gurucharan Singh की मुश्किल घड़ी में मसीहा बना ये बॉलीवुड सिंगर, डिप्रेशन से जूझ रहे एक्टर का थामा हाथ
अल्लू अर्जुन के पिता बनाएंगे गजनी 2? आमिर खान संग मिलाया हाथ!!
Elvish Yadav के पॉडकास्ट में अंकिता लोखंडे ने खोली बॉलीवुड की पोल, यू-ट्यूबर बोले- 'करण जौहर के लिए ऐसा मत कहो'
Udit Narayan इवेंट में महिला फैन को देखकर खुद पर नहीं रख पाए काबू, सेल्फी के बीच कर लिया गाल पर किस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited