GHKKPM Spoiler: ईशान और सवि तोड़ेंगे अपनी शादी, कैसी होगी दोनों की नई शुरुआत

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Spoiler: गुम है किसी के प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। ईशान और सवि अपनी शादी को तोड़ देंगे। दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है। मेकर्स ने शो का धांसू प्रोमो शेयर कर दिया है।

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein (credit pic: instagram)

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Spoiler: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। शो में 20 साल का लीप आने के बाद सवि की कहानी को आगे बढ़ाया गया है। काकू सवि की शादी करवाना चाहती हैं। वो सवि से कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि तुम जल्द से जल्द शादी करो। सवि इस शादी से खुश नहीं है। वो अपने सपनों को पूरा करना चाहती है। दूसरी तरफ रीवा और ईशान की शादी तय हो जाती है।

ईशान और रीवा एक- दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों इस बात से खुश है कि उनकी शादी हो रही है। लेकिन मेकर्स शो में धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। ईशान को रीवा का सच पता चल जाएगा जिसके बाद वो ये शादी तोड़ देगा।

टूट जाएगी ईशान और सवि की शादी

End Of Feed