Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Latest Spoiler: पाखी की हरकत से विराट हुआ गुस्सा से लाल, सई- सत्या के बीच बढ़ रही हैं नजदीकियां

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Full Episode 24th March, 2023: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में मजेदार ट्रैक चल रहा है। शो में सत्या और सई की तकरार अब दोस्ती में बदल गई है। शो के अपकमिंग ट्रैक में दोनों अब एक- दूसरे के करीब आ रहे हैं।

ghum hai kisi ke pyaar mein (credit pic: instagram)

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Full Episode 24th March, 2023: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में मेकर्स आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। शो में चौहान परिवार में गुड़ी पाड़वा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। पाखी ने सई के खिलाफ लीगल केस कर दिया है। पाखी ने सई पर यूट्रस हटाने का आरोप लगाया है। इस आरोप की वजह से सई की नौकरी दांव पर है। सई को यकीन नहीं होता है कि पाखी ऐसी हरकत कर सकती हैं। पाखी की इस हरकत पर पूरा चौहान परिवार से खरी- खोटी सुनाता है।

शो के अपकिमंग एपिसोड में सत्या और सई के बीच में गलतफहमी हो जाती है। लेकिन सई को जैस ही अपनी गलती का ऐहसास होता है वो उससे माफी मांग लेती है। सत्या सई से कहता है कि मैं अब तक तुम्हारे बारे में गलत सोचता था। तुम्हारी सोच बहुत छोटी है। सई को सत्या की बातों का बुरा लगता है।

क्या सत्या के प्यार में पड़ी सई

End Of Feed