GHKKPM: Aishwarya Sharma ऐसे होंगी शो से गायब, एक्ट्रेस के जाने से गिरेगी TRP?
Aishwarya Sharma Exit affects Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein TRP: गुम है किसी के प्यार में सीरियल के ट्रैक की बात करें तो ऐसा लगता है कि सई, पत्रलेखा के लापता होने के कारण बहुत तनाव में है। सई ने अपने जीवन में यह बड़ा त्याग किया है जहां वह चाहती थी कि विनायक अपने परिवार यानी विराट, विनू और पाखी के साथ खुश रहे।
ghum hai kisikey pyaar mein
अब पाखी ने गुम है किसी के प्यार में शो से बाहर निकलने का संकेत दिया है। ऐश्वर्या शर्मा खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में शामिल होती दिख रही हैं। पाखी के बाहर निकलने के बाद ऐसा लगता है कि शो का मसाला खत्म हो गया है और शो उबाऊ हो गया है। सई और सत्या की नई शादी की वास्तविकता शो को जारी रखने के लिए काफी नहीं है। हालांकि शो में आगे देखने के लिए और भी बहुत कुछ है। सई और सत्या की शादी में भी कई तरह की परेशानियां आने वाली हैं।
संबंधित खबरें
गुम है किसी के प्यार में सीरियल के ट्रैक की बात करें तो ऐसा लगता है कि सई, पत्रलेखा के लापता होने के कारण बहुत तनाव में है। सई ने अपने जीवन में यह बड़ा त्याग किया है जहां वह चाहती थी कि विनायक अपने परिवार यानी विराट, विनू और पाखी के साथ खुश रहे। पाखी भी विनू और विराट से बहुत प्यार करती है लेकिन चीजें उस जगह पर नहीं होती जहां पाखी को हमेशा उपेक्षित महसूस होता है और वह घर छोड़ देती है। अब उदास विनू को देखकर सई, पाखी को खोजने और उसे घर वापस लाने का फैसला करती है। इस प्रकार सई अखबार में ऐडवरटीजमेंट भेजती है और विज्ञापन को अपने मनचाहे तरीके से प्रकाशित करने के लिए कहती है। पाखी को चव्हाण निवास में वापस लाने के सई प्रयास कर रही है। क्या सई के प्रयास पाखी को चव्हाण निवास वापस लाएंगे? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
Azaad Box office Collection Day 1: ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई राशा-अमन की जोड़ी, अजय देवगन स्टारर की कमाई रही निराशाजनक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited