GHKKPM में बनेगी उल्का गुप्ता और फहमान खान की जोड़ी! एक्ट्रेस ने खोली पोल
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में मेकर्स जल्द लीप लाने वाले हैं। मेकर्स शो के लिए नई स्टार कास्ट को अप्रोच कर रहे हैं। मेकर्स ने उल्का गुप्ता (Ulka Gupta) और फहमान खान (Fahmaan Khan) को बतौर लीड एक्टर्स शो के लिए अप्रोच किया है।

ulka gupta and fahmaan khan (credit pic: instagram)
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में जेनरेशन लीप लाने वाले हैं। लीप आने के बाद शो के लीड कैरेक्टर्स शो छोड़ देंगे। लीप के बाद शो में सई और विराट के बच्चों की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। मेकर्स ने शो के लिए उल्का गुप्ता (Ulka Gupta) और फहमान खान (Fahmaan Khan) को अप्रोच किया है। उल्का गुप्ता स्टार प्लस के शो बन्नी चाऊ होम डिलवरी में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें गुम है के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन मुझे एक वेब सीरीज भी ऑफर हुई है।
ये भी पढ़ें- GHKKPM: गुम है किसी के प्यार में फेम आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा में छिड़ी कोल्ड वॉर, फैंस हुए परेशान
मैं अभी पर्सनल ग्रूमिंग पर ध्यान दे रही हूं। मैं बाकी चीजों को सीख रही हूं। मैं अभी कुछ भी कंफर्म नहीं कर सकती हूं कि ये शो कर रही हूं या नहीं। वहीं, मेकर्स ने फहमान खान को अप्रोच किया है। फहमान ने कहा कि मेकर्स से मेरी अभी बात चल रही हैं। मैं शो की कहानी और बाकी चीजें देख रहा हूं। अगर सब कुछ फाइनल हुआ तो मैं ये शो जरूर करूंगा। फिलहाल के लिए मैंने अभी तक इस शो को साइन नहीं किया है।
फहमान बनेंगे शो का हिस्सा
फहमान खान अभी कलर्स टीवी के शो धर्मपत्नी में नजर आए थे। शो में फहमान ने रवि का रोल निभाया था। धर्मपत्नी में भी फहमान के काम को लोगों ने पसंद किया। हालांकि ये शो 6 महीने के अंदर ही ऑफ एयर होने वाला है। फहमान को इमली शो से घर-घर में पहचान मिली थी। इमली में फहमान और सुंबुल की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
गुम है किसी के प्यार में शो की स्टोरी लाइन की बात करें तो शो में सत्या और सई की शादी हो गई है। जहां एक तरफ विजू काका की खराब तबीयत को लेकर सई बहुत परेशान है। वहीं, वो ये चाहती हैं कि सत्या को आखिरी बार अपने पिता से मिलना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

शेफाली जरीवाला की मौत के 7वें दिन टूटा पराग त्यागी के सब्र का बांध, पत्नी के प्यार में लिखते-लिखते खोल डाले सारे राज.....

Coolie: मुहँ से सिगार का धुआँ छोड़ते हुए आमिर खान की हुई रजनीकान्त की 'कुली' में एंट्री, पोस्टर से बॉलीवुड एक्टर ने उड़ा दिया गर्दा

YRKKH: अंशुमन संग सगाई कर अरमान को भुलाएगी अभिरा? सेट से लीक हुआ फंक्शन का सीन

Son of Sardaar 2: नीरू बाजवा ने शेयर किया अजय देवगन संग काम करने का अनुभव, एक्ट्रेस ने सेट पर बनाकर रखा पंजाबी माहौल

Hera Pheri 3 संग वापिस जुड़ते ही परेश रावल ने मांगी प्रियदर्शन से माफी, डायरेक्टर ने बताया क्या था मंजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited