GHKKPM Twist: ईशा के गुनहगारों को मिलकर सजा दिलाएंगे ईशान और सवि, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Upcoming Twist: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में ईशा मैम को गोली लग गई है। अपनी मां को इस हालत में देखकर ईशान परेशान हो जाता है। शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि अपनी मैम का अधूरा काम पूरा करने का प्लान बनाती है। वो कहती हैं कि मैं अब सबके सामने इस सच से पर्दा उठाऊंगी।

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein (credit pic: instagram)

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Upcoming Twist: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा लीड रोल निभा रहे हैं। शो में गणपति पूजा के जश्न के बीच में ईशा मैम पर गोली चल जाती है। ईशान अपनी मां को अस्पताल लेकर जाता है। अपनी मां को ऐसी हालत में देखकर ईशान परेशान हो जाता है। वहीं, पुलिस को ईशा की रिपोर्ट मिलती है जिसमें कॉलेज के पैसों का गलत इस्तेमाल किए जाने की बात लिखी होती है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Dream Girl 2 Box Office Collection: आयुष्मान- अनन्या की ड्रीम गर्ल 2 ने उड़ाया गर्दा, कमाए इनते करोड़ रुपये

संबंधित खबरें

पुलिस ईशा की रिपोर्ट को आधार बनाकर ईशान को सलाखों के पीछे रखने का फैसला लेती है। पुलिस का मानना है कि ईशान ने ही ईशा के ऊपर गोली चलवाई है। ईशान इन आरोपों को सिरे से नाकार देता है। पुलिस का एक ही कहना होता है कि उनके पास ईशान के खिलाफ सारे सबूत है।

संबंधित खबरें
End Of Feed