Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Latest Spoiler: सत्या को लेकर विराट- सई में हुई बहस, पाखी की हरकतों पर फूटा घरवालों का गुस्सा

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Full Episode 19th March, 2023: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में मेजदार ट्रैक चल रहा है। एक तरफ सत्या और सई की नोकझोंक लोगों को खूब एंटरटेन कर रही हैं। वहीं, पाखी ने विराट समेत पूरे परिवार को चेतावनी दे दी है कि वो इस घर में सई के साथ इस घर में नहीं रहेगी।

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein (credit pic: instagram)

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Full Episode 19th March, 2023: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में (GHKKPM) मेकर्स शो की टीआरपी को नंबर वन पर लाने के लिए हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। सई और विराट की जिदंगी में सत्या के आने से बवाल मचा हुआ है। सई को सत्या बहुत ही इरिटेटिंग लगता है। वो इसके बारे में विराट को बताती है। सई विराट से कहती हैं कि हमारे हॉस्पिटल में एक नया डॉक्टर आया है जो बहुत ही इरिटेटिंग है। विराट कहता है कि क्या उसने कोई बदतमीजी की। सई कहती हैं कि नहीं ऐसा कुछ हुआ है।

संबंधित खबरें

मैं उसे अकेले हैंडल कर सकती हूं और वैसे भी इतनी सी बात के लिए मुबंई पुलिस कमिश्नर के डीसीपी को तो परेशान नहीं कर सकती हूं। विराट सई से कहता है कि मैं डीसीपी के साथ तुम्हारा कुछ लगता भी हूं। इस पर सई कहती हैं तुम क्या लगते हो मेरे विराट?

संबंधित खबरें

सई ने विराट से पूछा हम आपके हैं कौन

संबंधित खबरें
End Of Feed