GHKKPM Spoiler: किसी दूसरे की बेटी को घर उठा लाएगा रजत, सई के असली पिता का पता लगाएगी सवि

Ghum Hai Kisi Ke Pyar mein spoiler: भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और हितेश भारद्वाज (Hitesh Bharadwaj) स्टारर शो गुम है किसी के प्यार में देखने को मिलेगा की रजत गलती से स्कूल से किसी और बच्ची को घर ले आएगा, जिसे देख सवि को बहुत गुस्सा आएगा। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

Ghum Hai Kisi Ke Pyar mein spoiler

Ghum Hai Kisi Ke Pyar mein spoiler

Ghum Hai Kisi Ke Pyar mein spoiler: स्टार प्लस के शो "गुम है किसी के प्यार में" को टीआरपी लिस्ट मे टॉप पर लाने के लिए मेकर्स पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं। भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और हितेश भारद्वाज (Hitesh Bharadwaj) स्टारर इस शो में इस समय नया मोड़ देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ सवि-रजत को सई की कस्टडी मिल गई है वहीं दूसरी तरफ सई को पाने के लिए आशका-अर्श नया प्लान बना रहे हैं। जन्माष्टमी के मौके पर देखा गया था अर्श ने रजत को कहा की सई उसका खून है। जिसके बाद रजत पागल हो जाता है और अपने बेटी सई के साथ बुरा बर्ताव करने लगता है। लेकिन बाप-बेटी को एक करने के लिए अब सवि सच्चाई का पता लगा रही है। आइए देखते हैं आज 2 सितंबर को शो में क्या देखने को मिलेगा।

गुम है किसी के प्यार में देखने को मिलेगा की सवि किसी जरूरी काम से स्कूल से बाहर चली जाएगी। वो स्कूल में कॉल करके बताएगी की सवि को छुट्टी के टाइम लेने आएगी। हालांकि बाप का फर्ज अदा करने रजत स्कूल चला जाता है सई को लेने लेकिन वहाँ फोन आर बात करते हुए वो किसी और बच्ची को घर ले आता है। जिसे देख सभी घरवालों के होश उड़ जाते हैं। सवि, रजत से बोलती भी है कि वो इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हैं।

इन सबके बीच अर्श अपना गेम खेलता है और सई को स्कूल से ले आता है। ये देख को रजत को बहुत गुस्सा आता है लेकिन वो कुछ नहीं बोल पाता है। अर्श उसे लापरवाह बाप का टैग भी देता है और बोलता है कि वो उसकी और आशका की बेटी है। दूसरी तरफ सई के मन में अपने पिता के लिए डर और उदासी देख सवि फैसला करती है वो सच का पता लगा कर रहेगी की सई के असली पिता कौन हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited