GHKKPM 16 AUGUST SPOILER: कॉलेज के बाहर धरना करेगी सवि, मीडिया के सामने भोसले इंस्टिट्यूट की उड़ाएगी धज्जियां
GHKKPM 16 AUGUST SPOILER: स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आज धमाल होने वाला है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा की ईशान सवि को उपमा बनाने के लिए काफी सुनाएगा। वहीं दूसरी तरफ सवि भोसले परिवार की धज्जियां मीडिया के सामने उड़ाएगी।
GHKKPM 16 AUGUST SPOILER: स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आज धमाल होने वाला है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा की ईशान सवि को उपमा बनाने के लिए काफी सुनाएगा। वहीं दूसरी तरफ सवि भोसले परिवार की धज्जियां मीडिया के सामने उड़ाएगी।
GHKKPM 16 AUGUST SPOILER: भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद मजेदार होती जा रही है। स्टार प्लस के सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे हुआ है। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया जाता है कि अक्का साहेब सवि से दोस्ती करने के लिए उससे प्यार करेगी ताकि वो रैगिंग की कंप्लेंट वापिस ले। इसी के साथ रात को ईशान कोचोर समझकर सवि उसकी खूब धुलाई करती है। संबंधित खबरें
ईशान-सवि के बीच होगा झगड़ा
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शुरुआत में दिखाया जाएगा कि सवि सबके लिए नाश्ता बनाती है। नाश्ते में उपमा देख ईशान सवि पर भड़क जाता है और कहता है कि ये सब तुम्हे ईशा ने सिखाकर भेजा है। दरअसल बचपन में ईशा ईशान को उपमा बनाकर खिलाया करती थी। सवि ईशान को जवाब देते हुए कहती है कि मुझे यहां आकर पता चला की ईशा मैम आपकी मां है। वहीं दूसरी तरफ अक्का साहेब सवि से दोस्ती करने के लिए उसे अकेले रूम में ले जाएगी। ऐसे में सवि बताएगी की कैसे उसके माता-पिता का सपना है भोसले इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने का। इसी के साथ बातों-बातों में अक्का साहेब गलती से ये बता देगी कि आयुष उनकी फैमिली के क्लोज फ्रेंड का बेटा है।संबंधित खबरें
भोसले परिवार को धमकी देगी सवि
भाविका शर्मा स्टारर सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि सवि भोसले निवास से जाने का फैसला लेगी, लेकिन अक्का साहेब उसे रोकने की कोशिश करेगी। सवि जाते-जाते भोसले परिवार को धमकी देते हुए कहती है कि वो अपने मन की ही करेगी। वो इस घर से जा रही है लेकिन कॉलेज से नहीं और वो अपना ईशान से न्याय ले कर ही रहेगी। सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है की सवि कॉलेज के बाहर रैगिंग को लेकर धरना करेंगे और मीडिया के सामने भोसले इंस्टिट्यूट को बेज्जत करेगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited