Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सच सामने आते ही परिवार से भिड़ेगा ईशान, सवि की खातिर उठाएगा बड़ा कदम

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 18 August Spoiler: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि ईशान के सामने अन्वी सारा सच उगल बैठेगी। ऐसे में ईशान अपनी बहनों पर नाराज तो होगा ही, साथ ही सवि को इंसाफ दिलाने की कसम भी खाएगा।

'गुम है किसी के प्यार में' स्पॉइलर

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 18 August Spoiler: स्टार प्लस के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो को टीआरपी में नंबर वन पर लाने के लिए मेकर्स ने भी एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। बीते दिन भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और शक्ति अरोड़ा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि सवि इंसाफ मांगने के लिए सबको अपनी कहानी सुनाती है। वहीं मीडिया वाले आकर भी सवि का साथ देते हैं और भोसले इंस्टीट्यूट पर सवाल खड़ा करते हैं। ऐसे में ईशान सवि को रेस्टिकेट करने की धमकी देता है। हालांकि भाविका शर्मा के 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते।

ईशान के सामने सच उगलेगी अन्वी

भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) के 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि अन्वी डर में आकर ईशान के सामने सारा सच उगल देगी। वह ईशान को बताएगी कि दुर्वा और आयुष ने सवि के साथ बदतमीजी की थी। वह आयुष की पोल खोलते हुए कहेगी कि आयुष ने सवि के साथ जबरदस्ती की थी, जिससे ईशान के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

End Of Feed