Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Spoiler: सवि की वजह से विराट और सई में बढ़ेगी नजदीकियां, पाखी चलेगी बड़ी चाल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19 November 2022 latest upcoming episode: गुम है किसी के प्यार में इन दिनों धमाकेदार ट्रैक चल रहा है। पाखी के मन में विराट को खोने का डर है, इसलिए वो चाहती हैं कि सई उनकी खुशहाल जिंदगी से दूर हो जाए। अपकमिंग एपिसोड में आएगा मजेदार ट्विस्ट।

Ghum hai kisse kai pyaar mein (credit pic: instagram)

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19 November 2022 latest upcoming episode: स्टार प्लस के शो में 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाला है। इन दिनों पाखी, विराट और सई के बीच दिलचस्प ट्रैक चल रहा है। टीआरपी की लिस्ट में ये शो सबसे टॉप पर है। छवन निवास में सवि की वजह से विराट और सई रहेंगे एक साथ। सई और विराट के साथ आने से च्वहाण परिवार में कोई भी खुश नहीं है। वहीं, विराट को इस बात से दिक्कत होती है कि हर कोई उसे अपनी बेटी सवि से दूर करना चाहता है।

शो में जहां पाखी विराट को समझाने की कोशिश करती हैं कि सवि की वजह से तुम दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगे। लेकिन वो पूरी बात बिना सुने ही पाखी पर चिल्लाने लगता है। पाखी का ये डर देखकर सई कहती हैं कि मैं कभी भी तुम्हारें और विराट के बीच में नहीं आऊंगी। जबकि विराट इस समय सिर्फ अपनी बेटी के बारे में सोच रहा है।

End Of Feed