Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin 19 July Spoiler: सवी के सामने खुलेगा समृद्ध के घिनौने करतूतों का राज, रीवा को जबरदस्ती लंदन भेजेगी उसकी मां

Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin 19 July Spoiler: सीरियल गुम है भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आज दिखाया जाएगा की रीवा की मां उसे लंदन जाने के लिए प्रेशर बनाएगी। वहीं दूसरी तरफ ईशा सवी के सामने समृद्ध की करतूतों का बताएगी।

Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin 19July Spoiler: सवी के सामने खुलेगा समृद्ध के घिनौने करतूतों का राज, रीवा को जबरदस्ती लंदन भेजेगी उसकी मां

Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin 19 July Spoiler: सीरियल गुम है भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आज दिखाया जाएगा की रीवा की मां उसे लंदन जाने के लिए प्रेशर बनाएगी। वहीं दूसरी तरफ ईशा सवी के सामने समृद्ध की करतूतों का बताएगी।

Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin 19 July Spoiler: भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद मजेदार होती जा रही है। स्टार प्लस के सीरियल में भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे हुआ है। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया जाता है कि रीवा ईशान के चलते लंदन जाने से मना कर देती है। वहीं दूसरी तरफ सीमा मैम सवी को समृद्ध के बारे में बताती है, जिसे सुन वो शॉक हो जाती है।

रीवा पर प्रेशर बनाएंगे माता-पिता

सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की रीवा के घरवाले उसके सिलेक्शन को लेकर बहुत खुश होते हैं, लेकिन रीवा उनको बताती है की वो लंदन नहीं जाएगी। वो कहती है की ईशान के साथ रहना उसका सपना है और वो यहीं रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करेगी। इस बात को सुन रीवा की मां शॉक हो जाती और दवाई खाने से मना कर देती है। ऐसे में रीवा के पिता उससे कहेंगे की अगर उसे डर है तो लंदन जाने से पहले वो उसकी और ईशान की सगाई करा देते हैं। वहीं दूसरी तरफ ईशान रीवा को प्रोपोज करने के लिए तैयारी करेगा।

रीवा की मां करेगी ड्रामा

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आगे दिखाया जाएगा की रीवा की मां अपने आप को कमरे में बंद कर लेगी और उसी दौरान कमरे से धुआं निकलने लगेगा। जैसे ही रीवा और उसके पिता कमरें का दरवाजा खोलते हैं वो देखते हैं की रीवा की मां कागज जला रही होती हैं। वो रीवा से कहेगी की रीवा अपना मुकाम बना सकती है लेकिन उसके पिता उसे किसी और के घर का पायदान बना रहे हैं। ये बोलने के बाद ही वो बेहोश हो जाती है।

ईशा बताएगी सवी को सच

सीरियल में आगे दिखाया जाएगा क ईशा सवी को उसके होने वाले पति को लेकर सचाई बताएगी की समृद्ध अच्छा लड़का नहीं है। वो कई तरह के नशे करता है और उसके शादीशुदा औरतों के साथ संबंध भी है। इसी के साथ उसके खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज है। इन सभी सबूतों को देखकर सवी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited