Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Spoiler: विराट और सई की बढ़ती नजदीकियां देख पाखी को होगी जलन, भवानी कराएगी सवि का DNA टेस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 20 November Latest Spoiler Alert: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का शो गुम है किसी के प्यार में टीआरपी की लिस्ट सबसे टॉप पर है। शो में इन दिनों विराट, सई और पाखी का लव एंग्ल दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin (Credit pic: instagram)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 20 November Latest Spoiler Alert: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' मजेदार ट्रैक चल रहा है। मेकर्स टीआरपी को बनाए रखने के लिए सई और विराट के ट्रैक को दोबारा चला रहा है। इस ट्रैक से फैंस काफी खुश है। नील भट्ट (Neel Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की ऑन स्क्रीन जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद है। इन दिनों विराट को अपनी बेटी सवि के अलावा कोई दिखाई नहीं दे रहा। वो हर किमत में अपनी बेटी को अपने पास रखना चाहता है। सवि के लिए विराट का ऑब्सेशन देखकर घरवाला काफी परेशान है। इसी के साथ विराट और सई की नजदीकियां देखकर पाखी को काफी जलन होती है। उससे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करना चाहिए।संबंधित खबरें
सवि की वजह से सई और विराट आए करीबसंबंधित खबरें
शो के अपकमिंग एपिसोड में सवि चाहती हैं कि विराट और सई साथ में एक परिवार के साथ रहें। इसलिए वो घर में खाना बनने के बाद दोनों से साथ में एक प्लेट में खाना खाने को कहती है। इस बात को सुनकर सई और विराट के आंख में आंसू आ जाते हैं। ये सब देखकर पाखी को काफी जलन होती है। इस वजह से पाखी को सवि से नफरत होने लगी है क्योंकि इसकी वजह से विराट और सई साथ आ रहे हैं। विराट और सई को साथ आने से कैसे रोकेगी पाखी।संबंधित खबरें
भवानी की हरकरत पर विराट होगा आग बबूलासंबंधित खबरें
चव्हाण परिवार में सवि के आने से भवानी बिल्कुल खुश नहीं है। उसे लगता है कि सई घर में रहने के लिए झूठ बोल रही है। वो सवि की सच्चाई का पता लगाने के लिए डीएनए टेस्ट करवाने का फैसला लेती है। इसके लिए वो सबसे छुपकर सवि के बालों को कटाती है,ये सब जानकर सई काफी नाराज होती है। भवानी की इस हरकत को देखने के बाद विराट भी उन्हें चेतावनी देते हुए कहता है कि उम्मीद है कि आप इस तरह की हरकत आगे नहीं करेंगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited