Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin 26 July Spoiler: भवानी काकू को धमकी देगी अश्विनी, ईशान फेकेंगा सवी को इंस्टिट्यूट से बाहर

Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin 26 July Spoiler: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आज देखने को मिलेगा की सवी के लिए अश्विनी भवानी काकू के खिलाफ खड़ी हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ ईशान सवी को अपने कैबिन में देख लेगा।

Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin 26 July Spoiler: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आज देखने को मिलेगा की सवी के लिए अश्विनी भवानी काकू के खिलाफ खड़ी हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ ईशान सवी को अपने कैबिन में देख लेगा।

Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin 26 July Spoiler: भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद मजेदार होती जा रही है। स्टार प्लस के सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे हुआ है। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया जाता है सवी को इंस्टिट्यूट पहुंचने में देरी हो जाती है। ऐसे में ईशान उसे जबदरस्ती इंस्टिट्यूट से बाहर निकाल देगा। वहीं दूसरी तरफ ईशा भवानी काकू को पुलिस केस करने की धमकी देती है। इस रिपोर्ट में पढ़िए आखिर सीरियल में क्या होने वाला है।

संबंधित खबरें

सवी को चव्हाण खानदान से बाहर निकाल देगी भवानी

संबंधित खबरें

सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाता है की ईशा शांतनु से बात कर के उसका रहने के इंतजाम ईशान के कैबिन में करवाती है। आगे सवी हरिणी को फोन कर बताती है की वो ठीक है, तभी वहां काकू आ जाती है। वो फोन पर सवी से कहती है की चव्हाण खानदान अब तेरे से सारे रिश्ते नाते तोड़ते हैं और तू अब हम सब के लिए मर गई है। ऐसे में भवानी सवी को आखिर में कहती है की वो अपने नाम से विराट चव्हाण का नाम भी हटा दे।

संबंधित खबरें
End Of Feed