Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin 26 July Spoiler: भवानी काकू को धमकी देगी अश्विनी, ईशान फेकेंगा सवी को इंस्टिट्यूट से बाहर
Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin 26 July Spoiler: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आज देखने को मिलेगा की सवी के लिए अश्विनी भवानी काकू के खिलाफ खड़ी हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ ईशान सवी को अपने कैबिन में देख लेगा।
Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin 26 July Spoiler: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आज देखने को मिलेगा की सवी के लिए अश्विनी भवानी काकू के खिलाफ खड़ी हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ ईशान सवी को अपने कैबिन में देख लेगा।
Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin 26 July Spoiler: भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद मजेदार होती जा रही है। स्टार प्लस के सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे हुआ है। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया जाता है सवी को इंस्टिट्यूट पहुंचने में देरी हो जाती है। ऐसे में ईशान उसे जबदरस्ती इंस्टिट्यूट से बाहर निकाल देगा। वहीं दूसरी तरफ ईशा भवानी काकू को पुलिस केस करने की धमकी देती है। इस रिपोर्ट में पढ़िए आखिर सीरियल में क्या होने वाला है। संबंधित खबरें
सवी को चव्हाण खानदान से बाहर निकाल देगी भवानी
सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाता है की ईशा शांतनु से बात कर के उसका रहने के इंतजाम ईशान के कैबिन में करवाती है। आगे सवी हरिणी को फोन कर बताती है की वो ठीक है, तभी वहां काकू आ जाती है। वो फोन पर सवी से कहती है की चव्हाण खानदान अब तेरे से सारे रिश्ते नाते तोड़ते हैं और तू अब हम सब के लिए मर गई है। ऐसे में भवानी सवी को आखिर में कहती है की वो अपने नाम से विराट चव्हाण का नाम भी हटा दे। संबंधित खबरें
अश्विनी सुनाएगी काकू को खरी खोटी
भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) स्टारर सीरियल में आगे दिखाया जाता है की काकू हरिणी को डंडे से मारती हैं। उसी दौरान अश्विनी बीच में आ जाती है और कहती है कि सवी को भागने में मेरा और निनाद का हाथ भी है। इस बात को सुन काकू के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। काकू को सुनाते हुए अश्विनी कहती है की आप सवी की शादी के शराबी से कराने वाले थीं। अश्विनी काकू को धमकी देती है अगर उन्होंने अब कुछ किया तो उन्हें उसका सामना करना पड़ेगा।संबंधित खबरें
सवी को इंस्टिट्यूट से बाहर निकालेगा ईशान
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) आगे दिखाया जाएगा की सवी ईशान के कैबिन में सो रही होती है तभी ईशान इंस्टिट्यूट जल्दी आ जाता है। गार्ड ईशान को कैबिन में जाने से रोक रहे होते हैं तभी दरवाजे से सवी बाहर आ जाती है, लेकिन ईशान उसे देख लेता है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited