Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 29th June Episode Spoiler Alert: सवि को जोरदार तमाचा मारेगी भवानी काकू, निनाद खोएगा मानसिक संतुलन

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 29th June Episode Spoiler Alert: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आज दिखाया जाएगा की काकू सवि को गुस्से में तमाचा जड़ देगी। वहीं दूसरी तरफ निनाद सई और विराट के मरने पर अपना मानसिक संतुलन खो देगा।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 29th June Episode Spoiler Alert:  सवि को जोरदार तमाचा मारेगी भवानी काकू, निनाद खोएगा मानसिक संतुलन

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 29th June Episode Spoiler Alert: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आज दिखाया जाएगा की काकू सवि को गुस्से में तमाचा जड़ देगी। वहीं दूसरी तरफ निनाद सई और विराट के मरने पर अपना मानसिक संतुलन खो देगा।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 29th June Episode Spoiler Alert: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में लीप आ गया है। अब सीरियल में भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) लीड रोल में नजर आएंगे। एक बार फिर कहानी में दर्शकों को लव ट्राइएंगल देखने का मौका मिलेगा। सीरियल के पिछले एपिसोड में लीप आने के बाद सवि को दिखाया जाता है। साथ ही साथ चव्हाण खानदान के बदल रूप को भी दिखाया जाता है। टाइम्स नए नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की सीरियल में आज किया होने वाला है।

सवि को थप्पड़ मारेगी काकू

सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा की काकू सवि के लिए भल्ला बुरा कह रही होती है। तभी वहां निनाद आकर काकू को चुप करा देता है। इसी के साथ काकू निनाद को जन्मदिन की बधाई देती है, लेकिन सवी के गायब होने को लेकर गुस्सा होती है। इसी दौरान सवी आ जाती है, गुस्से में काकू उसे कहती है कि कॉलेज जाने से मना किया था। इसी बात की जवाव में सवि कहती है कि पढ़ना लिखना बुरी बात है क्या। काकू कहती है कि तू अपनी आई जैसी मत बन। लेकिन सवि जवाब देने से नहीं रूकती, जिसके बदले में काकू उसे थप्पड़ जड़ देती है।

ईशान-रीवा की हुई मुलाकात

सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की ईशान रीवा का इंटरव्यू लेगा और उसी दौरान रीवा ईशान को फेसबुक पर स्टॉक करने लगती है। लेकिन गलती से रीवा का फोन बड़ी स्क्रीन से कनेक्ट हो जाता है और ईशान सब देख लेता है। इसी बीच ईशान और रीवा के बीच प्यार का पहला बीज उगने लगता है। वहीं दूसरी तरफ सभी घरवाले सवि को मनाते हैं।

निनाद होगा पागल

सीरियल में आगे दिखाया जाता है कि सवि निनाद को कॉटन कैंडी देती है, जिसे देख उसे सई की याद आ जाती है। वो रोते-रोते सवि को याद करने लगता है और उसे आवाज मारने लगता है। दरअसल निनाद का सई और विराट को खोने के मानसिक संतुलन खो देता है। निनाद की इस हालत को देख घर के सभी घरवाले काफी उदास और रोने लगते है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited