GHKKPM 8 AUGUST SPOILER: सवि को जबरदस्ती किस करने की कोशिश करेगा आयुष, डर में ईशान को लगाएगी गले
GHKKPM 8 AUGUST SPOILER: स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आज धमाल होने वाला है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा की दूर्वा और आयुष सवी को कॉलेज में बंद कर के चले जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ अश्विनी समृद्ध के पिता का प्लान ईशा को बता देगी।
GHKKPM 8 AUGUST SPOILER: स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आज धमाल होने वाला है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा की दूर्वा और आयुष सवी को कॉलेज में बंद कर के चले जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ अश्विनी समृद्ध के पिता का प्लान ईशा को बता देगी।
GHKKPM 8 AUGUST SPOILER: भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद मजेदार होती जा रही है। स्टार प्लस के सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे हुआ है। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया जाता है कि ईशान की बहने सवि को क्लास के लिए लेट करा देते हैं, जिसकी वजह से ईशान सवि को क्लास से बाहर निकाल देता है। वहीं दूसर तरफ वीनू ईशा मैम से बदला लेने के लिए समृद्ध के पिता के पास जाता है, क्यूंकि उनका शहर में बहुत नाम होता है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस ररिपोर्ट में पढ़िए सीरियल में आज क्या होने वाला है।
सवि के साथ होगी जबरदस्ती
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin) में शुरुआत में दिखाया जाएगा कि दूर्वा और आयुष की रैंगिंग करेंगे। ऐसे में आयुष सवी को किस करने के लिए कहेगा, लेकिन सवि उसके मुंह पर जोरदार तमाचा मार देगी। गुस्से में आयुष और दूर्वा सवी को क्लास में बंद कर के चले जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ हरिणी सवि को क्लास करेगी, लेकिन उसका कॉल नहीं लगेगा और ढूंढने उसके इंस्टीटुए पहुंच जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अश्विनी ईशा को बताएगी कि समृद्ध के पिता उसके साथ कुछ बुरा कर सकते हैं। ईशा अश्विनी को कहेगी कि कोई उन्हें उन लोगों से निपटना आता है।
सवि की जान बचाएगा ईशान
भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) स्टारर सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि हरिणी कॉलेज के गार्ड से पूछेगी कि अंदर उनकी बहन तो नहीं लेकिन वो मना कर देते हैं। सवि क्लास से बाहर निकलने के लिए बहुत कोशिश करती है। सवी के गुम होने की खबर ईशान के पास पहुंच जाएगी। सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि ईशान कमरे में जाएगा जहां उसे सवि मिलेगी। ईशान को देख सवी उसे जोर से गले लगा लेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited