GHKKPM 8 AUGUST SPOILER: सवि को जबरदस्ती किस करने की कोशिश करेगा आयुष, डर में ईशान को लगाएगी गले

GHKKPM 8 AUGUST SPOILER: स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आज धमाल होने वाला है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा की दूर्वा और आयुष सवी को कॉलेज में बंद कर के चले जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ अश्विनी समृद्ध के पिता का प्लान ईशा को बता देगी।

GHKKPM 8 AUGUST SPOILER: स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आज धमाल होने वाला है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा की दूर्वा और आयुष सवी को कॉलेज में बंद कर के चले जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ अश्विनी समृद्ध के पिता का प्लान ईशा को बता देगी।

GHKKPM 8 AUGUST SPOILER: भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद मजेदार होती जा रही है। स्टार प्लस के सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे हुआ है। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया जाता है कि ईशान की बहने सवि को क्लास के लिए लेट करा देते हैं, जिसकी वजह से ईशान सवि को क्लास से बाहर निकाल देता है। वहीं दूसर तरफ वीनू ईशा मैम से बदला लेने के लिए समृद्ध के पिता के पास जाता है, क्यूंकि उनका शहर में बहुत नाम होता है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस ररिपोर्ट में पढ़िए सीरियल में आज क्या होने वाला है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

सवि के साथ होगी जबरदस्ती

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin) में शुरुआत में दिखाया जाएगा कि दूर्वा और आयुष की रैंगिंग करेंगे। ऐसे में आयुष सवी को किस करने के लिए कहेगा, लेकिन सवि उसके मुंह पर जोरदार तमाचा मार देगी। गुस्से में आयुष और दूर्वा सवी को क्लास में बंद कर के चले जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ हरिणी सवि को क्लास करेगी, लेकिन उसका कॉल नहीं लगेगा और ढूंढने उसके इंस्टीटुए पहुंच जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अश्विनी ईशा को बताएगी कि समृद्ध के पिता उसके साथ कुछ बुरा कर सकते हैं। ईशा अश्विनी को कहेगी कि कोई उन्हें उन लोगों से निपटना आता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed