GHKKPM 9 AUGUST SPOILER: ईशान की बाहों में फूट-फूट रोएगी सवि, देर रात पहुंचेगी भोसले निवास

GHKKPM 9 AUGUST SPOILER: स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आज धमाल होने वाला है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा की ईशान को देख सवि उसको गले लगा लेगी। इसी के साथ देर रात सवि का एक्सीडेंट हो जाएगा और आंख खुलते ही वो भोसले निवास में होगी।

GHKKPM 9 AUGUST SPOILER: स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आज धमाल होने वाला है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा की ईशान को देख सवि उसको गले लगा लेगी। इसी के साथ देर रात सवि का एक्सीडेंट हो जाएगा और आंख खुलते ही वो भोसले निवास में होगी।

GHKKPM 9 AUGUST SPOILER: भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद मजेदार होती जा रही है। स्टार प्लस के सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे हुआ है। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया जाता है कि दूर्वा और आयुष सवि के साथ बतमीजी करेंगे। इसी दौरान आयुष सवि को जबरदस्ती किस करने के लिए कहेगा। ऐसा ना करने पर आयुष और दूर्वा सवि को क्लासरूम में बंद कर देंगे। घर टाइम से ना पहुंचने पर हरिणी परेशान हो जाएगी और कॉलेज पहुंच जाती है। इस खास रिपोर्ट में जानिए की सीरियल में आज क्या होने वाला है।

संबंधित खबरें

ईशान को गले लगाएगी सवि

संबंधित खबरें

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin) शुरुआत में दिखाया जाएगा कि ईशान सभी के साथ सवि को पुरे कॉलेज मेउ ढूंढना शुरू करेगा। तभी एक कमरे से सवि के चिल्लाने की आवाज आएगी, ईशान को देख सवि डर में उसे गले लगा लेगी। इसी दौरान ईशान सवि की चोटों पर पट्टी करता है और पूछता है कि ये सब कैसे हुआ। सवि सब सच्चाई बता देती है, जिसे सुन ईशान गुस्सा होने लगता है और उल्टा उसे ही डाटने लगेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed