GHKKPM में चिन्मय के रोल को लेकर Aayush Anand ने दिया हिंट, बताया क्यूं हैं किरदार पत्नी और परिवार से अलग
Ayush Anand to Enter in GHKKPM: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्द आयुष आनंद एंट्री लेने वाले हैं। इसी के साथ हाल ही में दिए इंटरव्यू एक्टर ने बताया की उनका किरदार कैसे होने वाला है।
Ayush Anand to Enter in GHKKPM
Ayush Anand to Enter in GHKKPM: भाविक शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। वहीं अब सीरीयल में नए किरदार की एंट्री होने वाली है, जिससे मेकर्स टीआरपी में उछाल ला सकते हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी की सीरियल में चिन्मय का किरदार एंट्री लेगा, जिसे टीवी एक्टर आयुष आनंद निभाएंगे। हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया की उनका किरदार कैसे होने वाला है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।
पिंकविला से बातचीत के दौरान आयुष आनंद (Ayush Anand) बताते हैं की सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) उनका किरदार चिन्मय का नेगटिव नहीं है। उसका किरदार ग्रे है और वह जो करता है और क्यों करता है उसके पीछे उसका एक कारण होता है। उसके पिता उससे नफरत करते हैं और उसके पास एक कारण है कि वह इतने सालों तक वापस क्यों नहीं आया और वह भोसले हवेली में वापस क्यों आया है। मैं जो किरदार निभाने जा रहा हूं उसमें कई परतें हैं।
साथ ही एक्टर आगे कहते हैं की वह काफी जिद्दी है, अगर वह किसी चीज को पाना चाहता है तो वह उसे पाकर ही रहेगा और वो भी किसी की हालत में। वह भोसले परिवार के सदस्यों की जिंदगी में तबाही मचाने वाला है। वहीं अब तक आयुष सीरियल के बाकी किरदारों से नहीं मिले हैं, ना की उन्होंने शूटिंग शुरू की है। अभी तक उन्होंने आउट्फिट ट्रायल दिया है और बताया की सेट पर आकार कैसे उन्हे लगा की वह बन्नी चाउ होम डिलीवरी के सेट पर पहुँच गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited