Teri Meri Doriyaann में होगी इस शख्स की धांसू एंट्री, GHKKPM से चलाया था दर्शकों के दिल-दिमाग पर जादू

Teri Meri Doriyaann New Entry: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल तेरी मेरी डोरियां को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है।

Teri Meri Doriyaann New Entry

Teri Meri Doriyaann New Entry

Teri Meri Doriyaann New Entry: सीरियल तेरी मेरी डोरियां में इन दिनों काफी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे है। ऐसे में टीआरपी लिस्ट में सीरियल टॉप पर बने हुए दर्शकों का दिल जीत रहा है। इन दिनों कहानी में साहिबा और अंगद की प्रेम कहानी में सीरत अपने बदले की आग लेकर रोड़ा बन गई है। यहीं अब सीरियल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई की शो में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर वह टीवी एक्टर कौन हैं।

सीरियल गुम है किसी के प्यार में से घर-घर मशहूर हुए एक्टर योगेंद्र विक्रम सिंह (Yogendra Vikram Singh) शो में एंट्री लेने जा रहे हैं। शो में उन्होंने पत्रलेखा के पति सम्राट का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हे तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Doriyaann) में काफी ज्यादा अहम किरदार दिया जा रहा है जो साहिबा और अंगद की जिंदगी में या तो भूचाल लेगा या उनका मिलन कराएगा। साथ ही मेकर्स शो में लीप लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिसके चलते योगेंद्र को लोगों से रूबरू करा दिया जाएगा।

हालांकि इन सब खबरों पर मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। सीरियल की कहानी की बात करें तो सीरत और यशराज मिलकर अंगद की प्लास्टिक सर्जरी कराना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ साहिबा और पूरा बरार परिवार अंगद को ढूँढने में लगा हुआ है। हाल ही में मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें साहिबा के पास एक बच्चा भागते हुए आता है और पापा कहा हैं पूछता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited