होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Exclusive: 'गुम है...' फेम आदित्य देशमुख ने की सैफ के इस किरदार से अपनी तुलना, शो को लेकर कही ये बड़ी बात

GHKKPM Aditya Deshmukh Talks About His Role: टीवी एक्टर आदित्य देशमुख ने हाल ही में हम से यानी टेली टॉक/जूम टीवी संग एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में ' में अपने किरदारों को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के इस रोल से तुलना की।

GHKKPM Aditya Deshmukh Talks About His RoleGHKKPM Aditya Deshmukh Talks About His RoleGHKKPM Aditya Deshmukh Talks About His Role
GHKKPM Aditya Deshmukh Talks About His Role

GHKKPM Aditya Deshmukh Talks About His Role: स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों अपने ट्विस्ट और टर्न्स के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। तमाम कोशिशों के बाद भी सीरियल के मेकर्स को टीआरपी दुनिया में कामयाबी नहीं मिल रही। लगातार सीरियल को टीआरपी की मार झेलनी पड़ रही है, जो मेकर्स के लिए खतरे की घंटी बनती हुई नजर आ रही हैं। इस बीच शो में नजर आ रहे टीवी एक्टर आदित्य देशमुख ने एक्सक्लूसिव बातचीत की और बताया कि सेट पर माहोल कैसा होता है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने अपने किरदार को सैफ अली खान के रोल से तुलना की।

टेली टॉक संग एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम आदित्य देशमुख कहते हैं कि 'जब मुझे रोल ऑफर हुआ था तो ये हूबहू 'हम साथ साथ है' फिल्म में सैफ अली खान के किरदार जैसा था। ये वही किरदार है जो एक तनावपूर्ण माहोल को मजाक में बदल दिए या उस दौरान कोई जोक मार सभी को हंसा दे। बस सैफ और मेरे किरदार में फर्क इतना है कि नील का बड़ा भाई अपनी बहन से प्यार नहीं करता। हालांकि मेरा किरदार ऐसा है जिसे परिवार संग समय बिताना, साथ काम करना और खाना पसंद है।'

आदित्य देशमुख (Aditya Deshmukh) ने ये भी खुलासा किया कि वो हमेशा से स्टार प्लस के लिए काम करना चाहते थे। मुझे एक बड़े ऑफर की तलाश थी जो मुझे मिला। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' कि कहानी काफी खूबसूरत है। मुझे इस शो के पहले सीजन के लिए भी रोल ऑफर हो चुका था लेकिन उस समय मैं दूसरे सीरियल की शूटिंग कर रहा था। बता दें सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आज सतीश तेजस्विनी को नील के साथ देख उसे जोरदार तमाचा मारेगा।

End Of Feed