Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में लीप के बाद कुछ यूं होगी कहानी, Bhavika Sharma निभाएंगी ये किरदार

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin Leap Story: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्द ही दर्शकों को लीप देखने को मिलेगा। हाल ही में सोशल मीडिया पर सीरियल की लीप के बाद कहानी क्या होने वाली है वह लीक हो गई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin Leap Story

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin Leap Story: शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टार सीरियल गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीरियल में जल्द ही लीप आने वाला है ऐसे में आगे चलकर मेकर्स एक नई कहानी से शुरुआत करेंगे। इसी के साथ शो के कई पुराने कलाकारों ने सीरियल को अलविदा कह दिया है जिसकी वजह से फैंस काफी उदास हैं। हाल ही में सीरियल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है की लीप के बाद सीरियल की कहानी क्या होने वाली है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए की लीप के बाद भाविका शर्मा की एक्टर संग और क्या किरदार निभाने वाली हैं।

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin) जल्द ही ईशान और सवि की प्रेम कहानी पर फुल स्टॉप लगने वाला है लीप के चलते। इन दिनों एपिसोड में सई और ईशान का मिलन दिखा रहे हैं मेकर्स आखरी बार ताकि वहन को तसली मिल जाए। अब इससे जुड़ी खबर सामने आई है की भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) आगे चलकर एक स्कूल टीचर का किरदार निभाएंगी। वहीं दूसरी तरफ लीड रोल में हितेश भारद्वाज (Hitesh Bharadwaj) नजर आएंगे जो एक सिंगल पेरेंट का रोल अदा करेंगे। ऐसे में देखना अब काफी दिलचस्प होगा की क्या ये नई कहानी दर्शकों को पसंद आएगी या नहीं।

सीरियल में भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज के साथ कावेरी प्रियम भी नजर आएंगी जो एक लव ट्रायंगल का रूप देंगी। साथ ही शो से शक्ति अरोड़ा, सुमित सिंह, निमाई बाली और विजय बदलानी शो को अलविदा कह चुके हैं। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की ईशान रीवा से शादी करेगा लेकिन इससे पहले ही मंडप में दुर्घटना घटेगी।

End Of Feed