GHKKPM की आयशा सिंह TV पर धाकड़ वापसी करने के लिए हैं तैयार, इस हैंडसम हंक संग इश्क लड़ाकर बटोरेंगी TRP
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Ayesha Singh Ready To Make Comeback: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस आयशा सिंह ने 'गुम है किसी के प्यार में' की सई बनकर लाखों लोगों का दिल जीता था। खास बात तो यह है कि वह छोटे पर्दे पर दोबारा वापसी करने वाली हैं और एक-एक के छक्के छुड़ाने वाली हैं।
टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं आयशा सिंह
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Ayesha Singh Ready To Make Comeback: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस आयशा सिंह ने 'गुम है किसी के प्यार में' की सई बनकर सालों तक लोगों के दिलों-दिमाग पर राज किया। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आए लीप के बाद आयशा सिंह को शो छोड़ना पड़ा था। उन्हें छोटे पर्दे से ब्रेक लिये एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है, ऐसे में फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि अब इस इंतजार की घड़ी के खत्म होने का वक्त आ गया है। दरअसल, आयशा सिंह (Ayesha Singh) छोटे पर्दे पर जल्द ही धाकड़ वापसी करने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Ayesha Singh TV पर धाकड़ वापसी के लिए हैं तैयार, एक्ट्रेस की इस बात ने दिया बहुत बड़ा हिंट
आयशा सिंह (Ayesha Singh) को लेकर खबर आ रही है कि वह 'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स के नए शो में नजर आएंगी। मेकर्स ने कुछ ही दिनों पहले 'तेरी मेरी डोरियां' पर ताला लगाया था। लेकिन अब वे नए शो के साथ फिर से टीआरपी लिस्ट में तूफान मचाने के लिए तैयार हैं और इस शो के लिए उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि आयशा सिंह को चुना है। इसके साथ ही लीड एक्टर का नाम भी सामने आ चुका है, जो आयशा सिंह के साथ मुख्य भूमिका अदा कर सकता है। वह एक्टर कोई और नहीं बल्कि एक्टर विक्रम सिंह चौहान हैं, जिन्होंने 'ये जादू है जिन का' से लोगों का खूब दिल जीता था।
बता दें कि आयशा सिंह (Ayesha Singh) के टीवी पर वापसी की खबर से फैंस बेहद खुश हैं। लेकिन अभी तक इस मामले पर एक्ट्रेस या मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक कमेंट नहीं किया गया है। आयशा सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने 'डोली अरमानों की' और 'यहां मैं घर घर खेली' जैसे कई शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान क्रॉकरो और शायका एंटरटेनमेंट के 'गुम है किसी के प्यार में' से मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited