GHKKPM: लीप के बाद भाविका शर्मा को निकालने की फुल तैयारी में हैं मेकर्स, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Bhavika Sharma Breaks Silence On Leap: टीवी के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद पुरानी सभी कास्ट को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इसमें भाविका शर्मा का नाम भी शामिल है। लेकिन अब मामले पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले लीप पर भाविका शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Bhavika Sharma Breaks Silence On Leap: टीवी के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो बीते कई वक्त से टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है। हालांकि इसका करंट ट्रैक दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा, जिससे मेकर्स ने 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में लीप लाने का फैसला किया है। शो को लेकर खबर थी कि पुरानी सभी कास्ट को हटाकर नए सितारों को शो में कास्ट किया जाएगा। यहां तक कि शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा को भी रिप्लेस कर दिया जाएगा। हालांकि इस मामले पर अब भाविका शर्मा ने भी चुप्पी तोड़ी है।

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आने वाले लीप को लेकर भाविका शर्मा से भी सवाल-जवाब किये गए। क्योंकि बताया जा रहा है कि उनकी जगह अब दो नई एक्ट्रेस शो में आएंगी। हालांकि पहले तो भाविका शर्मा ने इन सवालों को टालने की कोशिश की। लेकिन बाद में चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है। हमें अभी तक इस बारे में सूचित नहीं किया गया है।" बता दें कि भाविका शर्मा की जगह शो में एक्ट्रेस आस्था शर्मा और एक्ट्रेस ऋचा राठौड़ ले सकती हैं।

End Of Feed