होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

GHKKPM: रैपअप पार्टी में भाविका शर्मा ने टीम के साथ किया धाकड़ डांस, रजत ठक्कर के साथ जश्न में चूर हुआ अर्श

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Bhavika Sharma Hitesh Bhardwaj Party With Cast: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' का सीजन 2 बीते दिन खत्म हो गया। शो के खत्म होते ही पूरी कास्ट पार्टी के लिए फिर से साथ आई और सबने जमकर डांस भी किया।

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज ने पूरी टीम के साथ की जमकर पार्टीभाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज ने पूरी टीम के साथ की जमकर पार्टीभाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज ने पूरी टीम के साथ की जमकर पार्टी
भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज ने पूरी टीम के साथ की जमकर पार्टी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Bhavika Sharma Hitesh Bhardwaj Party With Cast: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' के सीजन 2 का बीते दिन अंत हो गया। सवि ने आईएएस बनकर पूरे परिवार का सपना पूरा किया, साथ ही रजत, सई और अपनी बेटी के साथ खुशी-खुशी भी रही। 'गुम है किसी के प्यार में' के सीजन 2 में मौजूद स्टार्स भले ही ऑनस्क्रीन एक-दूजे को फूटी आंख नहीं पसंद करते थे, लेकिन ऑफस्क्रीन सबकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है। इतना ही नहीं, शूट खत्म होने के बाद पूरी टीम एक साथ पार्टी करती हुई भी नजर आई। हितेश भारद्वाज ने 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कास्ट संग हुई पार्टी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पूरी टीम एक साथ डांस करती नजर आई।

यह भी पढ़ें: GHKKPM: अर्श और आशका का किस्सा खत्म कर सवि-रजत ने मुकम्मल की मोहब्बत, हैप्पी एंडिंग देख फैंस हुए भावुक

हितेश भारद्वाज (Hitesh Bhardwaj) द्वारा साझा किये गए वीडियो में नजर आया कि पहले हितेश, वरुण जैन और आसिम खान के साथ डांस करते हैं। इसके बाद वह अंकित अरोड़ा और अंकिता खरे को अपने साथ खींच लाते हैं। बाद में हितेश भारद्वाज भाविका शर्मा को भी अपने साथ लेकर आते हैं जो कैमरे के सामने खूब थिरकती हैं। वीडियो में पूरी कास्ट की मस्ती देखने लायक रही। इस वीडियो को शेयर करते हुए हितेश भारद्वाज ने कैप्शन में लिखा, "हमने साथ में खूब मेहनत की। अब हम जमकर पार्टी कर रहे हैं।" बता दें कि हितेश भारद्वाज ने पार्टी से जुड़ी फोटो भी शेयर की है, जिसमें टीम एक साथ पोज देती नजर आई।

End Of Feed