Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से होगी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज की छुट्टी, इस दिन समेटेंगे बोरिया-बिस्तर
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Bhavika Sharma Hitesh Bhardwaj Ready To Quit: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है और इसके साथ ही नई कहानी की भी शुरुआत होने वाली है। लेकिन उससे पहले भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का पत्ता कट जाएगा।
'गुम है किसी के प्यार में' से होगी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज की छुट्टी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Bhavika Sharma Hitesh Bhardwaj Ready To Quit: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'गुम है किसी के प्यार में' बीते सप्ताह 2.3 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में पांचवे नंबर पर था। लेकिन मेकर्स इसे टॉप पर लाने के लिए अब बड़ा दांव खेलने वाले हैं। दरअसल, शो में लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी की शुरुआत नए सिरे से होगी। हैरत की बात तो यह है कि 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar meiin) की नई कहानी नई कास्ट के साथ शुरू होगी और पुराने सभी कलाकारों की शो से छुट्टी हो जाएगी। इस लिस्ट में हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से होगी शीजान खान की छुट्टी, लीप की खबरों पर अब एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
इंडिया फोरम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar meiin) में मौजूद कास्ट जल्द ही शूट खत्म कर लेगी। इस महीने की 18 तारीख उनका सेट पर आखिरी दिन हो सकता है। इसके बाद कहानी की शुरुआत नई कास्ट के साथ होगी। हालांकि अभी तक 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए नए कलाकारों का नाम सामने नहीं आया है। साथ ही ये भी नहीं पता चल पाया है कि कहानी में कोई भी किरदार सवि-रजत से जुड़ा होगा या नहीं।
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले लीप से नाखुश हैं दर्शक
बता दें कि 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar meiin) में आने वाले इस लीप से दर्शक बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। दर्शकों का मानना है कि मेकर्स रजत और सवि की कहानी को ही नया मोड़ दे सकते थे, क्योंकि लीप के कारण उनकी स्टोरी अधूरी रह जाएगी। इससे पहले सवि और ईशान की कहानी भी मेकर्स ने अधूरी छोड़ दी थी, जिसे लेकर दर्शकों ने नाराजगी जताई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Sky Force Poster: अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का मोशन पोस्टर जारी, धांसू ट्रेलर कल होगा रिलीज
Game Changer: निर्देशक शंकर के साथ काम करने को लेकर राम चरण ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'ये सपने के सच होने जैसा...'
Anupamaa से पत्ता कटने की खबर पर रुपाली गांगुली ने लगाया विराम, बोलीं- अंत तक यहां रहूंगी
Yeh Jawaani Hai Deewani: बड़े पर्दे पर दोबारा धमाल कर रहे हैं नैना और बनी, फैंस हुए दीवाने
Bhoot Bangla: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की भूत बंगला की शूटिंग हुई शुरू, इस दिन बड़े पर्दे पर होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited