Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को जल्द अलविदा कहने वाली हैं Bhavika Sharma, जाते-जाते बता दी लीप की कहानी
Bhavika Sharma Quitting Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को अब भाविका शर्मा जल्द अलविदा कहने वाली हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने लीप के बाद की कहानी और स्टार कास्ट को लेकर अपडेट दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।
Bhavika Sharma Quitting Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
Bhavika Sharma Quitting Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। लगातार कोशिश करने के बाद भी मेकर्स को टीआरपी TRP लिस्ट में रेटिंग अच्छी नहीं मिल पाई। मेकर्स ने कई ट्विस्ट और टर्न्स का सहारा लिया लेकिन कोई बात नहीं बन पाई। अब खुद शो की लीड एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने शो से विदाई लेते हुए बताया कि लीप वाली खबरें बिल्कुल सच हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।
पिंकवीला संग एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) ने खबर कन्फर्म कर दी है की कहानी में लीप आने वाला है। एक्ट्रेस ने कहा कि 'हाँ, शो में जल्द ही लीप आने वाला है। साथ ही अब मैं इस शो का हिस्सा नहीं रहूँगी, सिर्फ यही नहीं कोई भी कलाकार अब दिखाई नहीं देगा। मेकर्स अब एक नई कहानी और सीजन के साथ शो शुरू करने वाला है।' हालांकि शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी क्या होने वाली है और कौन से नए कलाकार नजर आने वाले हैं इस पर भाविका शर्मा ने कोई जवाब नहीं दिया। सिर्फ भाविका ही नहीं शो को अब हितेश भारद्वाज भी अलविदा कहने वाले हैं।
बता दें शो में अब तक 2 लीप आ चुके हैं जिसे दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया। इन दिनों कहानी में सवी को एक्सीडेंट के बाद होश आ गया है। रजत की दुआओं ने सवी को मौत के मुंह से बाहर निकाला। पिछले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शो पांचवें नंबर पर था। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि शो में दर्शकों को क्या नया देखने को मिलने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
नए साल के पहले सोमवार पर सारा अली खान ने लिया महादेव का आशिर्वाद, भगवान के आगे टेका माथा, तो लोगों को लग गई मिर्ची!
Baby John Box Office Collection: वरुण धवन के करियर में जुड़ी एक और फ्लॉप, 13वें दिन 'बेबी जॉन' ने कमाए इतने लाख
Baby John OTT Release: वरुण धवन के माथे लगा धब्बा, मूवी के लिए नहीं मिल रहे खरीददार!!
इमरान हाशमी के बाद गुडाचारी 2 में हुई वामीका गब्बी की एंट्री, धांसू पोस्टर में अदिवी शेष के साथ आई नजर
Pushpa 2 Stampede Case: घायल हुए बच्चे का हालचाल लेने पहुंचे अल्लू अर्जुन, डॉक्टर्स से की बातचीत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited