Exclusive: GHKKPM फेम Indraneel Bhattacharya का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने भेजे लोगों को अश्लील मैसेज
GHKKPM Fame Indraneel Bhattacharya Account Hacked: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में शांतनु का किरदार निभा रहे इंद्रनील भट्टाचार्य को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है जिसके चलते हैकर ने कई लोगों को अश्लील मैसेज भेजे हैं।
GHKKPM Fame Indraneel Bhattacharya Account Hacked
GHKKPM Fame Indraneel Bhattacharya Account Hacked: भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में शांतनु भोसले का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए इंद्रनील भट्टाचार्य को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक्टर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है जिसके चलते उन सोशल मीडिया अकाउंट पर हैकर उल्टे-सीधे पोस्ट और लोगों को एक्टर की पहचान बन मैसेज कर रहा है। ऐसे में अब खुद इंद्रनील भट्टाचार्य ने टाइम्स नाउ से इस बारे में एक्सक्लूसिव बातचीत की है।
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin) फ़ेम एक्टर इंद्रनील भट्टाचार्य (Indraneel Bharracharya) ने टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत कर बताया कि जी हाँ यह सच है की मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है। मैं शूट के बीच में हूं और मुझे मेरे दोस्तों के कई फोन आ रहे हैं और हैकर ने ना सिर्फ लोगों और महिलाओं को गंदे मैसेज भेजे बल्कि स्टोरी पर कोई क्रिप्टो करेंसी के बारे में लिखा है। इसलिए मैं वास्तव में नहीं जानता कि और क्या करना है। मैंने राष्ट्रीय साइबर सेल से किसी से बात की है और मेरे को एक्टर्स भी कुछ सोशल मीडिया विशेषज्ञों से मदद ले रहे हैं।
एक्टर ने सोशल मीडिया पर सभी को आगाह करते हुए बताया की उनका अकाउंट हैक हो गया है। बात दें की एक्टर गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद ईशान के पिता का किरदार निभा रहे हैं। कहानी में सवि विधवा बन ईशा और हरिणी संग जिंदगी बीता रही है और स्कूल टीचर पर बच्चों को पढ़ा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited