GHKKPM फेम शीतल मौलिक पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एक्ट्रेस के सिर से उठा पिता का साया

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Fame Sheetal Maulik Father Passed Away: टीवी के मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' फेम शीतल मौलिक पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया है, जिसकी जानकारी खुद शीतल मौलिक ने पोस्ट शेयर कर दी है।

शीतल मौलिक के पिता का हुआ निधन

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Fame Sheetal Maulik Father Passed Away: टीवी के मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में सोनाली बनकर सबका दिल जीतने वाली शीतल मौलिक पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। शीतल मौलिक के पिता का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर दी है। शीतल मौलिक (Sheetal Maulik) पोस्ट के जरिए अपने पिता को याद करती नजर आईं। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि काश मैं आपको और प्यार कर सकती, आपका ख्याल रख सकती। शीतल मौलिक की पोस्ट देख फैंस को भी झटका लगा है। उनकी पोस्ट पर 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम ऐश्वर्या शर्मा ने भी कमेंट किया।

शीतल मौलिक (Sheetal Maulik) ने अपने पिता के साथ फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह बेहद खुश नजर आईं। लेकिन इन तस्वीरों को साझा करते हुए शीतल मौलिक ने पिता को खोने का दर्द बयां किया। शीतल मौलिक ने लिखा, "मेरे दिल का एक टूकड़ा पूरी तरह से टूट गया। एकमात्र आदमी, जिन्होंने मुझे बिना शर्त खूब प्यार दिया। काश कि मैं आपसे ज्यादा बात कर पाती, आपको ज्यादा प्यार कर पाती और आपका ख्याल रख पाती। आपको ट्रिप पर ले जा पाती। काश कि मैंने आपके लिए सबकुछ किया होता। आपकी बहुत याद आ रही है बाबा।"

End Of Feed