GHKKPM के सेट पर हुआ बड़ा हंगामा, सुमित सिंह और बालम थानेदार के शगुन पांडे की वजह से 2 घंटे के लिए रुकी शूटिंग
GHKKPM Shooting halt for 2 Hours: शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा उर्फ ईशान और सावी की मुख्य भूमिकाओं निभाने वाला यह शो इन दिनों बहुत चर्चा में है। इस बीच अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि गुम है किसी के प्यार में के सेट पर बड़ा हंगामा हुआ है। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।
GHKKPM Shooting halt for 2 Hours
GHKKPM Shooting halt for 2 Hours: कॉकरो एंटरटेनमेंट और शाका फिल्म्स द्वारा निर्मित, गुम है किसी के प्यार में इस समय छोटे पर्दे पर सबसे सफल शो में से एक है। शो की टीआरपी लगातार आसमान छु रही है। शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा उर्फ ईशान और सावी की मुख्य भूमिकाओं निभाने वाला यह शो इन दिनों बहुत चर्चा में है। इस बीच अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि गुम है किसी के प्यार में के सेट पर बड़ा हंगामा हुआ है। बात यह तक बिगड़ गई की शूटिंग को भी 2 घंटे के लिए रोक दिया गया। आइए टाइम नाउ की इस पूरी रिपोर्ट अपर एक नजर डालते हैं।
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा की गुम है किसी के प्यार में को-स्टार सुमित सिंह उर्फ रीवा 'मेरा बलम थानेदार' के हीरो शगुन पांडे को डेट कर रही हैं और कथित जोड़े के बीच अभी कुछ परेशानी चल रही है। ऐसा लग रहा है कि वह शगू को-एक्टर के साथ सुमित की नज़दीकियों से खुश नहीं है और उसे सवाल-जवाब करने गुस्से GHKKPM के सेट पर आ जाता है। कथित तौर पर इस जोड़े के बीच बहुत बड़ी लड़ाई हुई जिसके परिणामस्वरूप सुमित को पैनिक अटैक आया जिसके कारण शूटिंग लगभग दो घंटे तक रोक दी गई।
एक सूत्र ने बताया, "एकदम कबीर सिंह की तरह आए थे वो। इतनी आवाज आ रही थी, चार मेकअप रूम तक सुना दे रहा था। फिर, हीरोइन को पैनिक अटैक आया और शो की शूटिंग 2 घंटे के लिए रोक दी गई।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited