GHKKPM फेम Sumit Singh नहीं कर रही हैं Shagun Pandey को डेट, सेट पर हुई कंट्रोवर्सी की बताई सच्चाई

Sumit Singh on Dating Rumours With Shagun Pandey: सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सेट से खबर आई थी की सुमित सिंह की वजह से 2 घंटे शूटिंग लेट हुई। साथ ही रिपोर्ट्स आईं की एक्ट्रेस शगुन पांडे के साथ-साथ किसी और को भी डेट कर रही थी।

Sumit Singh on Dating Rumours With Shagun Pandey

Sumit Singh on Dating Rumours With Shagun Pandey

Sumit Singh on Dating Rumours With Shagun Pandey: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। जहां एक तरफ खबरें आ रही है की शो में जल्द ही लीप आने वाला है जिससे कई पुराने किरदार की छुट्टी होने जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कल खबर आई की सेट पर सीरियल में रीवा का किरदार निभा रही सुमित सिंह और बालम थानेदार एक्टर शगुन पांडे की बीच लड़ाई हुई। जिसके चलते शूटिंग में देरी हुई और यह भी बताया गया की एक्ट्रेस एक समय पर दो लड़कों को डेट कर रही थी, जिसके चलते शगुन सेट पर अचानक से आ पहुंचे।

खबर आई थी की सुमित सिंह (Sumit Singh) सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin) के को एक्टर और शगुन पांडे (Shagun Pandey) को एक साथ डेट कर रही थी। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने खुद सच्चाई बताई है और इन सब खबरों को झूठ ठहरा दिया है। एक्ट्रेस का कहना है की मीडिया रिपोर्टें मनगढ़ंत हैं। हां, शगुन सेट पर आए थे लेकिन इसलिए नहीं कि वह मेरा बॉयफ्रेंड है। मैं सीधे तौर पर यह बताना चाहती हूं कि शगुन और मैं एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। हमने मीत: बदलेगी दुनिया की रीत में साथ काम किया था और हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं।

एक्ट्रेस आगे कहती हैं की वह और शगुन फोन पर बात कर रहे थे तभी उनकी तबीयत खराब हो गई थी। ऐसे में हम एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और एक्टर मेरी बीमारी सके बारे में जानते थे। इसी के चलते वह सेट पर आए और सिर्फ यही नहीं कोई झगड़ा नहीं और शूटिंग दो घंटे लेट नहीं हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited