Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में जल्द आएगा जनरेशन लीप, TRP के खातिर बाहर होंगे भाविक शर्मा और हितेश भारद्वाज?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Generation Leap: स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटती टीआरपी के चलते शो में जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला है, ऐसे में भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज शो से बाहर हो सकते हैं।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Generation Leap

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Generation Leap: स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में अक्सर अपनी कहानी और स्टारकास्ट की वजह से सुर्खियों में रहता है। लोगों का मानना है कि शो की करेंट कहानी सीरीयल 'ये है मोहब्बतें' की कॉपी है। ऐसे में शो की टीआरपी दिन पर दिन घटती चली गई है। हर हफ्ते शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 से बाहर नजर आया है, जिसके चलते मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में जनरेशन लीप लाया जाएगा जिसके कारण दो बड़े कलाकारों को मेकर्स बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के सेट से खबर सामने आई है कि कहानी में जनरेशन लीप लाया जाएगा। इसके चलते शो की करंट स्टारकास्ट भी बाहर कर दी जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं शो के लीड कलाकार भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज भी 'गुम है किसी के प्यार में' में को अलविदा कहेंगे। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने शो की घटती टीआरपी के चलते फैसला लिया है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इन खबरों पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।

End Of Feed