Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Spoiler: पाखी से रिश्ता तोड़ देगा विराट, भवानी करेगी आग में घी डालने का काम
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Spoiler Alert Episode 25 November 2022: स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों धमाकेदार ट्रैक चल रहा है। विराट अपनी बेटी सवि के लिए हर हद पार करने को तैयार है। इस वजह से विराट और पाखी के रिश्ते में आई दरार।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Spoiler Alert Episode 25 November 2022: टीवी के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। विराट अपनी बेटी सवि को हर हालत में अपने साथ रखना चाहता है, इसलिए वो अपने दोनों बच्चों को एक ही स्कूल में पढ़ाना चाहता है। लेकिन विराट के इस फैसले से सई और पाखी दोनों ही खुश नहीं होते है। इतना ही नहीं बच्चों की पढ़ाई को लेकर बात इतनी बढ़ जाती है कि पाखी और विराट के बीच जमकर झगड़ा होता है। पाखी विराट से कहती हैं कि तुम्हारे और सई के बीच मैं अपने बेटे विनायक की पढ़ाई को नहीं आने दूंगी। पाखी अपने सास ससुर से भी कहती हैं कि सवि के आने के बाद विराट हम सबको भूल गया है। हालांकि अश्विनी उसे समझाती है कि सई ने अगर कोई स्कूल चुना है तो सही होगा।संबंधित खबरें
भवानी करेगी आग में घी डालने का कामसंबंधित खबरें
भवानी पाखी और विराट की लड़ाई में आग में घी डालने का काम करती हैं। वो दोनों के झगड़े से अपना फायदा निकालने की कोशिश करती है। वो पाखी के दिमाग में इस बात को डालने की कोशिश करती है कि ये सब सई और उसकी बेटी की वजह से हो रहा है। क्या भवानी की बातों में आकर पाखी उठाएगी कोई गलत कदम।संबंधित खबरें
पाखी सवि को भेजेगी विराट से दूरसंबंधित खबरें
पाखी विराट की जिदंगी से सवि को दूर भेजना चाहती है। इसलिए वो सई से कहेंगी की तुम अपनी बेटी को लेकर नागपुर चली जाओ। पाखी की इन बातों को जानकर विराट को लगेगा धक्का। उससे लगेगा कि पाखी उसकी बेटी सवि से इतनी नफरत कैसे कर सकती हैं। क्या पाखी की इस हरकत को माफ कर पाएगा विराट या तोड़ देगा अपना रिश्ता। इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited