Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट को पापा कहेगी सई की बेटी सवि, इस बात से पाखी को लगेगा तगड़ा झटका
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin latest Episode: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में तगड़ा ट्विस्ट आने वाला है। सई की बेटी सवि विराट को पापा कहकर बुलाएगी और यह सुनकर सई फूटकर रोने लगेगी। इस बात से विराट को शक होगा और वो जानना चाहेगा कि सवि का पिता कौन है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin latest Episode: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में तगड़ा ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे विनायक और सई लव और कुश बनेंगे और विराट राम बनकर अभिनय करेगा। इस दौरान सई की बेटी सवि विराट को पापा कहकर बुलाएगी और यह सुनकर सई फूटकर रोने लगेगी। इस बात से विराट को शक होगा और वो जानना चाहेगा कि सवि का पिता कौन है। संबंधित खबरें
अभी तक आपने देखा कि दशहरे के मौके पर विराट और सवि मेले में गुम हो जाते हैं। दोनों के गायब होते ही हंगामा मच जाता है, तभी पता चलता है कि बच्चा चोर गिरोह ने सवि को किडनैप कर लिया है। विराट, सई और पाखी बच्चों की तलाश में निकलते हैं और सवि को किडनैपर्स से बचा लेते हैं। इसके बाद रामलीला का मंचन होता है। सवि और विनायक, लव और कुश बने हैं जबकि सई सीता और विराट राम। मंचन के दौरान सवि विराट को अपना पिता कहती है और उसके गले लगकर रोती है। सवि को ऐसा करता देख सई भी खुद को नहीं संभाल पाती और फूट फूटकर रोने लगती है।संबंधित खबरें
दूसरी तरफ सई भी विराट को सवि का सच बताने का फैसला करेगी। एक डरावना सपना देखने के बाद सई अपना फैसला बदलेगी। सवि अपनी मां सई से रोज पूछती है कि उसके पापा कब आएंगे लेकिन सई उसे कुछ नहीं बताती है। दर्शक भी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि सवि के पिता का सच विराट को कब पता चलेगा। संबंधित खबरें
पाखी को लगेगा इस बात का बुरासंबंधित खबरें
रामलीला मंचन के दौरान दर्शक विराट और सई की प्रशंसा करेंगे। दर्शक दोनों को देखकर कहेंगे कि ये साक्षात राम और सीता लग रहे हैं और ईश्वर इनकी जोड़ी ऐसे ही बनाए रखे। दर्शकों की इस बात से पाखी को झटका लगेगा और अश्विनी एवं भवानी को भी इस बात का बुरा लगेगा। घर जाकर विनायक ऐलान करेगा कि वो सवि को अपनी बहन बनाएगा, तभी अश्विनी विराट और पाखी को दूसरा बच्चा पैदा करने की सलाह देगी। देखना दिलचस्प होगा कि गुम है किसी के प्यार में की कहानी में कौन से नए धमाके होने वाले हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited