Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin में हुई इस किरदार की वापसी, ईशान-सवि से जुड़ा है गहरा नाता
Manasi Salvi Return to Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही लीप आने वाला है। ऐसे में सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के एक पुराने किरदार की एंट्री मेकर्स ने करा दी गई है, जिसे देख फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं।
Manasi Salvi Return to Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin
Manasi Salvi Return to Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। सीरियल की कहानी में जल्द ही लीप आने वाला है जिससे नए किरदारों की एंट्री के साथ पुराने कलाकारों की बिदाई जल्द ही होने जा रही है। जहां एक तरफ कुछ फैंस मेकर्स के इस फैसले से काफी खुश हैं तो दूसरी तरफ दर्शक सीरियल को बॉयकोट करने का मन बना चुके हैं। इसी बीच सीरियल से जुड़ी खबर आई यही की 'गुम है किसी के प्यार में' की एक्स कलाकार की कहानी में एक बार फिर वापसी हुई है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे है। मेकर्स कहानी को आगे बढ़ाते हुए ईशान और सवि की शादी के ट्रैक से टीआरपी बटोर रहे हैं। इसी बीच कहानी को देखते हुए मेकर्स ने सीरियल में फिर एक बार ईशान की मां ईशा की वापसी कराई है। खुद मानसी साल्वी (Manasi Salvi) जो ईशा का किरदार निभा रही हैं सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी वापसी की जानकारी दी। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि प्यार वापस आ गया है, बहुत सारा प्यार..बहुत सारी दुआएं और बहुत धैर्य। आप सभी का शुक्रिया आपके घर आ रही हूं…फिर से।
मानसी साल्वी ने सेट से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस ने 8 जून से शूटिंग शुरू कर दी थी और जल्द ही वह टीवी पर फिर एक बार दिखाई देने वाली हैं। गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद भाविका शर्मा के साथ हितेश भारद्वाज और कावेरी प्रियम नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Saif Ali Khan Statement: सैफ ने जान पर खेलकर बेटे जेह और नैनी को भगाया था कमरे से बाहर, उस रात जो हुआ सुनकर कांप जाएगी रूह
धोखाधड़ी के मामले में फंसे आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़, हरियाणा में दर्ज हुआ केस
John Cena के साथ बॉक्स ऑफस पर धमाका करेंगे रणदीप हुड्डा, मैचबॉक्स की शूटिंग हुई शुरू
Jaat Poster: आंधी उड़ाते हुए इस दिन आ रहा है 'जाट', सनी देओल के स्टाइल को देख सीटी बजाने पर मजबूर हुए फैंस
राजपाल यादव के पिता का हुआ देहांत, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited