Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin में हुई इस किरदार की वापसी, ईशान-सवि से जुड़ा है गहरा नाता

Manasi Salvi Return to Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही लीप आने वाला है। ऐसे में सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के एक पुराने किरदार की एंट्री मेकर्स ने करा दी गई है, जिसे देख फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं।

Manasi Salvi Return to Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin

Manasi Salvi Return to Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। सीरियल की कहानी में जल्द ही लीप आने वाला है जिससे नए किरदारों की एंट्री के साथ पुराने कलाकारों की बिदाई जल्द ही होने जा रही है। जहां एक तरफ कुछ फैंस मेकर्स के इस फैसले से काफी खुश हैं तो दूसरी तरफ दर्शक सीरियल को बॉयकोट करने का मन बना चुके हैं। इसी बीच सीरियल से जुड़ी खबर आई यही की 'गुम है किसी के प्यार में' की एक्स कलाकार की कहानी में एक बार फिर वापसी हुई है।

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे है। मेकर्स कहानी को आगे बढ़ाते हुए ईशान और सवि की शादी के ट्रैक से टीआरपी बटोर रहे हैं। इसी बीच कहानी को देखते हुए मेकर्स ने सीरियल में फिर एक बार ईशान की मां ईशा की वापसी कराई है। खुद मानसी साल्वी (Manasi Salvi) जो ईशा का किरदार निभा रही हैं सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी वापसी की जानकारी दी। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि प्यार वापस आ गया है, बहुत सारा प्यार..बहुत सारी दुआएं और बहुत धैर्य। आप सभी का शुक्रिया आपके घर आ रही हूं…फिर से।

मानसी साल्वी ने सेट से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस ने 8 जून से शूटिंग शुरू कर दी थी और जल्द ही वह टीवी पर फिर एक बार दिखाई देने वाली हैं। गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद भाविका शर्मा के साथ हितेश भारद्वाज और कावेरी प्रियम नजर आएंगे।

End Of Feed