Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: TRP के लिए नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा को वापिस ले आए मेकर्स, सेट से वायरल हुआ वीडियो

Neil Bhatt Aishwarya Sharma Spot On Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Set: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में शो से जुड़े कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी सेट पर नजर आए।

'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर नजर आए नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा

Neil Bhatt Aishwarya Sharma Spot On Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Set: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। बीते सप्ताह 'गुम है किसी के प्यार में' को 2.3 टीआरपी रेटिंग मिली थी। लेकिन मेकर्स जल्द ही इसमें लीप लाने वाले हैं, जिससे नई कास्ट और नई कहानी के साथ 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की नई शुरुआत होगी। लेकिन हाल ही में सेट से कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें इसके पुराने कलाकार यानी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) नजर आए।

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के सेट पर नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई। वीडियो में नील भट्ट ने रजत ठक्कर यानी हितेश भारद्वाज से भी मुलाकात की। यहां तक कि भाविका शर्मा ने भी नील भट्ट ने हंसते-मुस्कुराते हुए मुलाकात की। वीडियो को देखकर लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि क्या नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) 'गुम है किसी के प्यार में' में वापसी कर रहे हैं। हालांकि इस बात पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है।

End Of Feed