Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin की नई कहानी इस दिन देगी दस्तक, भाविक शर्मा संग ये TV एक्टर फरमाएगा रोमांस

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin Leap Telecast: स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों कहानी में आने वाले लीप को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। सिर्फ यही नहीं अब खबर आई की इस शो का नया प्रोमो कब रिलीज होने जा रहा है।

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin Leap Promo Will Released on 18 june

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin Leap Promo Will Released on 18 june

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin Leap Telecast: स्टार प्लस का मशहूर सीरियल में से एक गुम है किसी के प्यार में जल्द ही लीप आने वाला है। सिर्फ यही नहीं नए किरदारों की एंट्री के साथ-साथ पुराने किरदार विदा लेने जा रहे हैं शो से। ऐसे में इस खबर से कई फैंस उदास हैं तो कई काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्यूंकी उन्हे अब नई कहानी देखने को मिलेगी। इसी बीच सेट से खबर आई है की इस शो को अपने नए प्रोमो रिलीज करने की डेट मिल गई है। नई कहानी में कौनसी जोड़ी नजर आएगी जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

रिपोर्ट्स की माने तो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin) के मेकर्स ने 18 जून नए प्रोमो रिलीज करने की डेट चुनी है। साथ ही कहा जा रहा है की इस प्रोमो में भाविक शर्मा संग हितेश भारद्वाज (Hitesh Bharadwaj) दिखेंगे। दोनों ने नए प्रोमो के लिए शूटिंग पूरी कर ली है और आगे की कहानी इस महीने के अंत तक टेलिकास्ट कर दी जाएगी। फिल्मीबीट की रिपोर्ट्स के मुताबिक हितेश ने ऑडिशन काफी अच्छे से दिया और वह रोल के लिए परफेक्ट लग रहे हैं। साथ ही एक्टर और बाकी सब कलाकारों का किरदार इस बार काफी काफी अलग होने वाला है।

शक्ति अरोड़ा भी जल्द ही अपना आखरी एपिसोड शूट कर लेंगे और शो से विदा लेंगे। फैंस इस खबर से काफी खुश है और नई जोड़ी देखने के लिए काफी जायद उत्सुक हैं। इस समय कहानी में देखने को मिल रहा है की ईशान को सवि से प्यार का एहसास हो गया है लेकिन भंवर पाटील उन्हे अलग करने में एडी चोटी का जोर लगा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited