GHKKPM से धीरज धूपर को किनारे कर TV के इस हैंडसम हंक ने छीना लीड रोल, रातों-रात हुई शो में एंट्री!
GHKKPM New Lead Actor: स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) जल्द ही लीप आने वाला है जिसके लिए पहले धीरज धूपर को कास्ट किया जाना था। अब इस बीच सेट से खबर सामने आई है कि धीरज को हटाकर टीवी के इस हैंडसम एक्टर को लीड रोल के लिए लॉक कर लिया गया है।
GHKKPM New Lead Actor
GHKKPM New Lead Actor: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। लगातार गिरती टीआरपी के कारण शो में लीप लाया जाएगा जिसमें सभी इस समय नजर आ रहे किरदार बाहर हो जाएंगे। मेकर्स लीप के बाद जल्द ही नई स्टारकास्ट को दर्शकों से रूबर कराएंगे। हर कोई इस समय यही जानना चाहते हैं कि लीप के बाद लीड कलाकार कौन होने वाले हैं। पहले खबर थी कि धीरज धूपर शो के लीड एक्टर बनेंगे लेकिन मेकर्स ने उन्हे रातों-रात रिप्लेस कर कमान टीवी के इस हैंडसम हंक एक्टर को दी है।
'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) जल्द ही लीप आने वाला है जिसके चलते शो के दर्शकों को सभी नए चेहरे देखने को मिलेंगे। कुछ समय पहले सेट एक वीडियो सामने आया था जिसमें धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) नजर आए थे, जिससे ये कन्फर्म हो गया था की एक्टर ही लीड रोल में दिखाई देंगे। हालांकि अब मेकर्स ने उन्हे शो से बाहर का रास्ता दिखाकर टीवी के इस एक्टर को लीड रोल निभाने का ऑफर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरज धूपर को टीवी एक्टर परम सिंह (Param Singh) ने रिप्लेस किया है।
बता दें इससे पहले परम साडा हक, मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव, इश्क पर जोर नहीं जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं। 36वर्षीय एक्टर अब 'गुम है किसी के प्यार में' से फिर एक बार लोगों का दिल जीतने को तैयार हैं। परम लीप के बाद शो की लीड एक्ट्रेस वैभवी हंकारे संग रोमांस करेंगे। परम और धीरज से पहले मेल एक्टर के रोल डांसर सनम जौहर को हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
'Azaad' Box office collections day 6: अजय देवगन स्टारर का हुआ बुरा हाल, राशा-अमन की जोड़ी नहीं कर पाई इम्प्रेस
Kaise Mujhe Tum Mil Gaye: अर्जित तनेजा ने अचानक कहा शो को अलविदा, TRP गिरते ही किया किनारा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में हुई इस TV हसीना की एंट्री, अरमान से जुड़ा होगा गहरा नाता
ब्रेकअप के बाद फिर साथ दिखे मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर, दोस्त की इंगेजमेंट पार्टी में हुए शामिल
'तुम फैंस नहीं गुंडे हो...'- BB 18 फेम रजत दलाल के फैंस पर भड़की ये TV हसीना, करण वीर मेहरा ने भी दिया साथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited