GHKKPM से धीरज धूपर को किनारे कर TV के इस हैंडसम हंक ने छीना लीड रोल, रातों-रात हुई शो में एंट्री!

GHKKPM New Lead Actor: स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) जल्द ही लीप आने वाला है जिसके लिए पहले धीरज धूपर को कास्ट किया जाना था। अब इस बीच सेट से खबर सामने आई है कि धीरज को हटाकर टीवी के इस हैंडसम एक्टर को लीड रोल के लिए लॉक कर लिया गया है।

GHKKPM New Lead Actor

GHKKPM New Lead Actor: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। लगातार गिरती टीआरपी के कारण शो में लीप लाया जाएगा जिसमें सभी इस समय नजर आ रहे किरदार बाहर हो जाएंगे। मेकर्स लीप के बाद जल्द ही नई स्टारकास्ट को दर्शकों से रूबर कराएंगे। हर कोई इस समय यही जानना चाहते हैं कि लीप के बाद लीड कलाकार कौन होने वाले हैं। पहले खबर थी कि धीरज धूपर शो के लीड एक्टर बनेंगे लेकिन मेकर्स ने उन्हे रातों-रात रिप्लेस कर कमान टीवी के इस हैंडसम हंक एक्टर को दी है।

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) जल्द ही लीप आने वाला है जिसके चलते शो के दर्शकों को सभी नए चेहरे देखने को मिलेंगे। कुछ समय पहले सेट एक वीडियो सामने आया था जिसमें धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) नजर आए थे, जिससे ये कन्फर्म हो गया था की एक्टर ही लीड रोल में दिखाई देंगे। हालांकि अब मेकर्स ने उन्हे शो से बाहर का रास्ता दिखाकर टीवी के इस एक्टर को लीड रोल निभाने का ऑफर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरज धूपर को टीवी एक्टर परम सिंह (Param Singh) ने रिप्लेस किया है।

बता दें इससे पहले परम साडा हक, मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव, इश्क पर जोर नहीं जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं। 36वर्षीय एक्टर अब 'गुम है किसी के प्यार में' से फिर एक बार लोगों का दिल जीतने को तैयार हैं। परम लीप के बाद शो की लीड एक्ट्रेस वैभवी हंकारे संग रोमांस करेंगे। परम और धीरज से पहले मेल एक्टर के रोल डांसर सनम जौहर को हुआ था।

End Of Feed