Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin का नया प्रोमो देख फैंस को आई 'ये है मोहब्बतें' की याद, बोले- अब से शो देखना बंद...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo Fans Reaction: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद इसकी कहानी नए सिरे से शुरू होगी। यूं तो शो का प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है, लेकिन इससे फैंस जरा भी खुश नहीं दिखाई दिये।

'गुम है किसी के प्यार में' का प्रोमो देख फैंस ने यूं दिया रिएक्शन

'गुम है किसी के प्यार में' का प्रोमो देख फैंस ने यूं दिया रिएक्शन

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo Fans Reaction: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने बीते कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। यूं तो शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना रहता है, लेकिन उसे दोगुना करने के लिए मेकर्स 'गुम है किसी के प्यार में' में पांच साल का लीप ला रहे हैं। 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) का इससे जुड़ा नया प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो गया है, जिसमें सवि टीचर बनी दिखाई दी। वहीं दूसरी ओर हितेश भारद्वाज एक सिंगल पैरेंट का किरदार निभाते नजर आए। यूं तो मेकर्स 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी को दिलचस्प बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन शो का प्रोमो वीडियो फैंस को जरा भी पसंद नहीं आया।

यह भी पढ़ें: GHKKPM New Promo: IAS का सपना तोड़कर टीचर बन गुजारा करेगी सवि, एक बच्ची के सहारे शुरू होगी नई प्रेम कहानी

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) का नया प्रोमो वीडियो देखकर लोगों को दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल स्टारर 'ये है मोहब्बतें' की याद आ गई, जिसमें इशिता रमन की बेटी को पालती है और उसके सहारे ही दोनों की प्रेम कहानी शुरू होती है। इस प्रोमो वीडियो में भी नजर आया कि सवि एक टीचर होती है और सायशा उसकी फेवरेट स्टूडेंट होती है। 'गुम है किसी के प्यार में' के प्रोमो वीडियो को देख फैंस खूब कमेंट भी कर रहे हैं।

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के प्रोमो वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, "हम पहले से ही जानते हैं कि ये लोग 'ये है मोहब्बतें' को कॉपी कर रहे हैं। रूही की तरह इस बच्ची के भी चेहरे पर तिल है। ये लोग सबकुछ 'ये है मोहब्बतें' से नक्ल करेंगे। इसका मतलब है कि हमें शगुन पार्ट 2 भी देखने को मिलेगी?" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "इसे नहीं देखने वाली। हमने पहले ही 'ये है मोहब्बतें' देख लिया है।" एक यूजर ने सवि और ईशान के बगैर शो देखने से मना कर दिया और लिखा, "हम ईशान और सवि को साथ देखना चाहते थे। लेकिन अब शो देखना बंद।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited